इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे जोनल रेल (West Central Railway Zonal Railway) उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी ने मंडल रेल प्रबंधक भोपाल संदीप बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Bhopal Sandeep Bandopadhyay) से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर तिवारी ने डीआरएम को इटारसी रेलवे जंक्शन पर यात्रियों को होने वाली विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। पहली मुलाकात में श्री तिवारी ने डीआरएम को स्टेशन पर सबसे जटिल और नासूर बन गई अवैध वेडरिंग (illegal vending) के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अवैध वेंडरों से ट्रेनों के साथ ही रेलवे स्टेशन पर अपराध बढ़ रहे है, जबकि कई बार अवैध वेंडरों के खिलाफ खबरें भी अखबारों में प्रकाशित हुई लेकिन आरपीएफ ने अपनी छवि स्वच्छ बताने के लिये कुछ वेंडरों को पकड़कर खानापूर्ति की और अधिकारियों वाहवाही लूटी। लेकिन कुछ दिन बाद अधिकारियों का ध्यान हटने पर पुन: रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों की भरमार दिखाई देने लगती है। श्री तिवारी ने डीआरएम से स्टेशन पर अवैध वेंडरों पर लगाम लगाने की बात पर ज्यादा जोर दिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
डीआरएम के सामने उठायी इटारसी में अवैध वेंडरिंग की समस्या

For Feedback - info[@]narmadanchal.com