इटारसी। मध्य रेल (Central Railway) द्वारा जारी सूचना के अनुसार चेन्नई (Chennai) में चक्रवात के कारण ट्रेन (Train) संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिसके कारण मध्य रेलवे से गुजरने वाली नियमित ट्रेनों का विनियमन, मार्ग परिवर्तन और रद्द करना पड़ा है।
इन परिस्थितियों में क्लास-वार कम बुकिंग और कोहरे के मौसम की स्थिति और अन्य तकनीकी कारणों के चलते परिचालन संबंधी बाधा को देखते हुए आज 07 दिसंबर 2023 को वाडी जंक्शन स्टेशन (Wadi Junction Station) से भोपाल के लिए चलने एवं वापस जाने वाली गाड़ी संख्या 01331/01332 वाडी-भोपाल-वाडी स्पेशल ट्रेन को निरस्त किया है। अत: यह गाड़ी भोपाल (Bhopal) नहीं आएगी।