एमजीएम कालेज में हुई कार्यशाला में स्मृति विकास एवं वैदिक गणित का महत्व समझाया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College), इटारसी (Itarsi) में विद्यार्थियों को कार्यशाला में स्मृति विकास एवं वैदिक गणित के महत्व को समझाया। एमजीएम कालेज (MGM College) में दो दिवसीय स्मृति विकास एवं वैदिक गणित प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजन के द्वितीय दिवस में विद्यार्थियों को तर्कशक्ति परीक्षण एवं अंग्रेजी भाषा विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta) ने बताया कि स्मृति विकास केवल विद्यार्थियों के लिए नहीं बल्कि हर उम्र वर्ग के व्यक्तियों के लिए आवश्यक है। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain) ने मार्गदर्शन व्याख्यान को सुना एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु आयोजित इस कार्यशाला की सराहना की। राजीव पटेल (Rajiv Patel) ने स्मृति को विकसित करने के तरीके व किसी भी चीज को याद करने की विभिन्न ट्रिक व तकनीक बताई। उन्होंने 03 सैकंड में 2000 साल तक का किसी भी तारीख का दिन बताने का सरल तरीका को समझाया।

उन्होंने एक साथ बहुत सारे वस्तुओं के नाम उनकी क्रमबद्ध सूची को याद करने की प्रोफेशनल तरीका समझाया। अंग्रेजी भाषा में प्रिपोजिशन का प्रयोग को भी याद करने के सरल तरीका को समझाया। इस अवसर पर राजीव पटेल का स्मृति चिन्ह से प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने सम्मान किया। विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पवन अग्रवाल (Dr. Pawan Agarwal) ने समाज में व्यक्ति एवं विभिन्न वर्गों में सांस्कृतिक तालमेल की आवश्यकता को भाषा विज्ञान के दृष्टिकोण से उदाहरण के साथ प्रस्तुत किया।

कंप्यूटर विभाग की प्रभारी डॉ. अर्चना शर्मा (Dr. Archana Sharma) ने कहा कि यह कार्यशाला छात्र-छात्राओं हेतु विशेष उपयोगी साबित होगा। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति के द्वारा किस प्रकार स्मृति विकास को कैसे शॉर्टकट विधि से एक्जाम क्रेक कर सकते हैं। संचालन कंप्यूटर विभाग की शिक्षिका शिखा चंद्रवंशी (Shikha Chandravanshi) ने किया कार्यशाला में डॉ. अरविन्द शर्मा (Dr. Arvind Sharma), डॉ. व्हीके कृष्णा (Dr. VK Krishna), डॉ. बस्सा सत्यनारायण (Dr. Bassa Satyanarayan), डॉ. आशुतोष मालवीय (Dr. Ashutosh Malviya), अतिथि विद्वान एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!