इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ (Swami Vivekananda Career Guidance Cell) एवं खेल विभाग के तत्वावधान में विश्व दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने अध्यक्षता की। डॉ. मेहता ने इस दिवस मनाये जाने के उद्देश्य के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि 1992 से विश्व दिव्यांगजन दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में लाकर देश को विकास की राह में ले जाना है। दिव्यांगजनों के साथ हमारा व्यवहार एवं आचरण सामान्य एवं उत्साहजनक होना चाहिये। खेल विभाग में योग प्रशिक्षक राकेश चौहान (Rakesh Chauhan) ने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने हेतु योग प्राकृतिक चिकित्सा की जानकारी दी, साथ ही यह बताया कि योग को दैनिक जीवन में जोड़कर कर स्वयं स्वस्थ हो सकते हैं, परिवार को भी स्वस्थ रख सकते हैं।
योग हमारी भारतीय परंपरा है और हमें इसका पालन करना चाहिये। साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ योगिक सूक्ष्म अभ्यास श्वांस प्रश्वांस का अभ्यास तथा छोटे-छोटे योग अभ्यास कराये। जिसमें गर्दन चालन, नेत्र चालन, चेहरे का मसाज, स्कंध चालन, हाथ की अंगुलियों का अभ्यास साथ ही बैठकर किये जाने वाले आसनों का अभ्यास कराया गया। इस दौरान तितली आसन, पर्वत आसन, साथ में हास्य आसन की विद्याओं के बारे में भी बताया।
सभी ने पूर्ण मनोयोग एवं आनंद के साथ योग का आनंद लिया। आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल (Dr. PK Aggarwal) ने कहा कि महाविद्यालय में दिव्यांगजन हेतु एक प्रकोष्ठ निर्मित है जिसमे कई तरह के संसाधन उपलब्ध हैं। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अलावा महाविद्यालय के डॉ. रश्मि तिवारी (Dr. Rashmi Tiwari), श्रीमती सुशीला बरबड़े (Mrs. Sushila Barbade), डॉ. असुंता कुजुर (Dr. Asunta Kujur), डॉ. बस्सा (Dr. Bassa), डॉ. लशगरिया (Dr. Lashgaria) आदि उपस्थित थे।