स्कूली बच्चों को विधिक जागरुकता शिविर में दी महत्वपूर्ण जानकारी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा (Satish Chandra Sharma) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम (District Legal Services Authority Narmadapuram)के कुशल मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी (Legal Services Committee Itarsi) द्वारा टीआरएम स्कूल (TRM School), तवा कॉलोनी (Tawa Colony)में आज प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश हर्ष भदौरिया (First Additional District Sessions Judge Harsh Bhadoria) द्वारा बच्चों को विभिन्न कानूनों की जानकारी देने के लिए विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के माध्यम से उन्होंने बच्चों को संविधान के अंतर्गत आने वाले शिक्षा का अधिकार व समानता जैसे विषयों पर जागरूक किया। मोबाइल (Mobile) फोन के इस्तेमाल से साइबर क्राइम (Cybercrime) के खतरे, पोक्सो (POCSO) के अंतर्गत आने वाले विभिन्न आयामों पर भी उन्होंने बच्चों से संवाद किया। जीवन में क्या, क्यों, कब, कैसे और कौन जैसे प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए भी उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया। बच्चों द्वारा भी हैकिंग, गुड व बैड टच जैसे विषयों पर विभिन्न प्रश्न किए गए।

बच्चों ने सरकारी सेवा में करियर बनाने संबंधित चर्चा भी न्यायाधीश से की। इस कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय की कप्तान परी वैष्णव (Pari Vaishnav) और मेघा कहार (Megha Kahar) ने किया। बच्चे न्याय से संबंधित जानकारी प्राप्त करके बहुत उत्साहित हुए। इस अवसर पर अधिवक्ता राजेश भाटिया (Advocate Rajesh Bhatia), प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!