इटारसी। श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति द्वारा आगामी 11 जनवरी, रविवार को सर्व यादव समाज की एक वृहद संयुक्त बैठक आहूत की गई है। श्रीयादव भवन में दोपहर 4 बजे से आयोजित होने वाली इस बैठक में समाज के भविष्य और आगामी बड़े आयोजनों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
बैठक के मुख्य एजेंडे
समिति के अध्यक्ष आरके यादव ने बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर केंद्रित चर्चा की जाएगी।
- वित्तीय पारदर्शिता : समाज की मासिक आय और व्यय का पूर्ण विवरण स्वजातीय बंधुओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
- भवन का कायाकल्प : श्री यादव भवन में होने वाले नए निर्माण कार्यों और आवश्यक सुधारों पर ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
- सामूहिक चर्च : समाज के उत्थान के लिए उपस्थित सदस्यों द्वारा दिए गए अन्य सुझावों और प्रस्तावों पर विचार होगा।
- उत्सव की तैयारी : आगामी 23 जनवरी के बड़े कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करना।
23 जनवरी को मनेगा भव्य महोत्सव
बैठक का एक मुख्य उद्देश्य 23 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाना है। इस दिन समाज द्वारा श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव नि:शुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, श्रीकृष्ण यदुवंशम स्मारिका का विमोचन और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का गौरवशाली सम्मान होगा।
समिति अध्यक्ष ने समस्त महिला, पुरुष एवं युवा वर्ग के यदुवंशियों से अपील की है कि वे समय का विशेष ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में बैठक में सम्मिलित हों। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज की सहभागिता ही सामाजिक उत्थान और विकास की नींव है।








