इटारसी। जन कल्याण पर्व के अन्तर्गत आज केसला आदिवासी ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साधपुरा में प्राचार्य वायआर दलवी की अध्यक्षता में जेएल चौरे एवं चन्द्रशेखर नागर ने बच्चों को भविष्य में लक्ष्य निर्धारित कर योजना बनाकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया।
संचालन श्रीमति नूतन सिंह गौर एवं आभार वायआर दलवी द्वारा किया गया। श्री चौरे ने बताया कि बिना मार्गदर्शन के छात्र जीवन में सफल नहीं हो सकता है। कार्यक्रम में दूरदराज के 120 बच्चों ने भाग लिया एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।