बुधवार, जून 26, 2024

LATEST NEWS

Train Info

रतनजोत के बीज खाये बच्चों की हालत में सुधार

इटारसी। केसला ब्लॉक (Kesla Block) के आबादीपुरा गांव (Abadipura Village) के वे सभी बच्चे अब ठीक हो गये हैं, जिन्होंने काजू समझकर रतनजोत (Ratanjot) के बीज खा लिये थे। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Superintendent Dr. RK Choudhary) ने बताया कि सभी बच्चे ठीक हो रहे हैं।

बता दें कि सोमवार दोपहर को रतनजोत के बीज खाने से एक ही परिवार के पांच बच्चे सारंग पिता दुर्गेश कुमरे 3 वर्ष, समीर पिता दुर्गेश कुमरे 5 वर्ष, रिहान पिता अनिल 5 वर्ष, विहान 5 वर्ष और साहिल पिता मनफूल 6 वर्ष बीमार हो गए थे। उनको उल्टियां होने पर परिजन बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा (Community Health Center Sukhtawa) ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इटारसी रेफर किया था। यहां उपचार के बाद बच्चे ठीक हो रहे हैं।

बच्चों के परिजन दुर्गेश कुमरे के अनुसार गांव में दोपहर 2 बजे घर के बाहर सभी बच्चे एक साथ खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने पास लगे रतनजोत के बीच खा लिए। तबीयत बिगडऩे पर साथ ही खेल रही एक बच्ची ने परिजनों को सूचना दी। बच्चों को उल्टी शुरू हुई तो उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सुखतवा अस्पताल लाया गया। जांच और प्राथमिक उपचार के बाद पांचों बच्चों को को शासकीय चिकित्सालय इटारसी लाकर भर्ती कराया।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!