दस लोगों के सामानों की जब्ती
इटारसी। प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। एसडीएम एमएल रघुवंशी (ML RAGHUWANSHI SDM ITARSI) को शहर का पुराना अनुभव है और पिछले कई वर्षों बाद लगने लगा है कि अब शहर में कोई एसडीएम आये हैं, जो शहर की व्यवस्थाओं से सरोकार रख रहे हैं। अब तक आधा दर्जन से अधिक एसडीएम आए और गये, लेकिन किसी ने शहर की मूलभूत व्यवस्थाओं की ओर ध्यान नहीं दिया था। हालांकि वे लॉ-एंड आर्डर और अन्य कामों में व्यस्त रहे थे।
नये एसडीएम के आने के साथ ही नगर पालिका भी सक्रिय हो गयी है। आज भी नायब तहसीलदार पूनम साहू (POONAM SAHU, NAYAB TAHSILDAR) के नेतृत्व में नगर पालिका (NAGAR PALIKA ITARSI) के अतिक्रमण और राजस्व अमले ने बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया है। अब तक करीब दस लोगों के सामानों की जब्ती बनायी है और पांच लोगों से दो हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला है। अभी रेलवे स्टेशन से गुरुद्वारा रोड और भारत टाकीज के आसपास, धर्मशाला के आसपास अभियान चल रहा था। अभियान अभी जारी है, शाम तक और भी अतिक्रमण हटाए जा सकते हैं। इसी तरह से आज से ही आवारा मवेशियों को पकडऩे का काम भी प्रारंभ हो सकता है। मवेशी पकडऩे के लिए अभी एक माह के लिए प्रायोगिक तौर पर काम दिया गया है, उसे आगे बढ़ाया जा सकता है।