इन दो निजी अस्पतालों में आपात स्थिति में हो सकेगा रेलवे कर्मचारियों का उपचार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे (Railway) के कर्मचारियों के उपचार के लिए इटारसी (Itarsi) और नर्मदापुरम (Narmadapuram) के अस्पतालों से अनुबंध हुआ है। आपात स्थिति में रेलवे के कर्मचारियों को इन दो अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा जा सकेगा। इस अनुबंध से रेलवे के हजारों रेलवे कर्मचारियों को फायदा होने वाला है।

इस अनुबंध का श्रेय वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) ने लेकर दावा किया है कि मुख्यालय पीएनएम आइटम एवं भोपाल मंडल (Bhopal Mandal) में पीएनएम मुद्दे बनाकर रेलवे अधिकारियों पर दबाव बनाकर जोनल महामंत्री अशोक शर्मा (Ashok Sharma) एवं मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे (Rajesh Pandey) की अगुवाई में इटारसी के सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों को फायदा हुआ है। समस्त रेलवे कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में यह दो अस्पताल भेजा जा सकता है।

इसके लिए सभी रेलवे कर्मचारियों ने वेस्ट सेंट्रल मजदूर संघ का आभार व्यक्त किया है। संघ के मुख्य शाखा अध्यक्ष प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari) ने बताया कि रेलवे ने दयाल हॉस्पिटल इटारसी जनरल सर्जरी एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग के लिए और न्यू पांडेय हॉस्पिटल नर्मदापुरम को जनरल सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, न्यूरो सर्जरी एवं शिशुरोग के लिए अनुबंधित किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!