एक वर्ष में गुम तीस लाख रुपए के 192 मोबाइल खोजकर उनके मालिकों को सौंपे

Post by: Rohit Nage

In one year, 192 mobile phones worth thirty lakh rupees were found and handed over to their owners.

इटारसी। नर्मदापुरम पुलिस ने एक वर्ष में गुम हुए 192 मोबाइल को खोजकर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपकर इतिहास रच दिया है। ये मोबाइल तीस लाख रुपए कीमत के बताये जा रहे हैं। इनमें नामी कंपनियों के मोबाइल भी शामिल हैं। पुलिस की नये वर्ष में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।

तीस लाख रुपए के मोबाइल

नर्मदापुरम पुलिस की तरफ से आमजन को शानदार उपहार दिया मिला है। एसपी आफिस से संचालित सायबर सेल ने विगत एक वर्ष में गुम हुए 30,00,000 लाख रुपए कीमत के 192 मोबाइल खोजे और पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह (भापुसे) के निर्देशन में सायबर सेल नर्मदापुरम ने मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त एवं थाना स्तर पर प्राप्त शिकायतों में विभिन्न कंपनियों के कुल 192 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया।

नामी कंपनियों के हैं मोबाइल

सायबर सेल टीम ने माह जनवरी से दिसंबर 2024 तक लगभग 30,00,000 लाख रुपए कीमत के 192 मोबाइल बरामद किये हैं जो कि एप्पल, सेमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों के हैं। आज उक्त मोबाइलों को नर्मदापुरम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सायबर सेल की टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया। उक्त सभी मोबाइलों को नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, रायसेन आदि जिलों से ट्रेस कर बरामद किया गया था।

सभी वर्ग के लोगों के मोबाइल

जिनके मोबाइल गुम हुये थे, उनमें रिटायर्ड आर्मी ऑफीसर, डॉक्टर, एडवोकेट, शिक्षक, विद्यार्थी, घरों में काम करने वाली महिलाएं, दिहाड़ी मजदूर शासकीय कर्मचारी, व्यापारी आदि मोबाइल धारक थे। मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुन: मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा मोबाइलों के वापस मिलने पर पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

एसपी ने की सराहना

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम ने सायबर सेल टीम द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना की। उक्त मोबाइलों को खोजने में सायबर सेल नर्मदापुरम में पदस्थ आरक्षक अभिषेक नरवरिया, संदीप यदुवंशी एवं दीपेश सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!