- – यात्रियों ने पकड़कर देर तक बांधकर रखा, खुद को चाकू मारने लगा तो यात्री सहम गये
- – मौका देख बदमाश दौड़कर दूसरे कोच में चला गया, जीआरपी ने फोटो-वीडियो जारी किये
इटारसी। पाटलिपुत्र सुपर एक्सप्रेस में एक बदमाश ने चाकूबाजी कर एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया। घटना इटारसी से ट्रेन चलने के बाद की है। यात्रियों ने भुसावल में घटना की शिकायत दर्ज करायी है। जीआरपी इटारसी में डायरी आने के बाद आज थाना प्रभारी निरीक्षक रामस्नेह चौहान ने घटना के वीडियो और फोटो जारी कर बदमाश की पहचान करने का निवेदन किया है।
ये वीडियो यात्रियों ने उस वक्त बनाये थे जब घटना के बाद यात्रियों ने बदमाश को पकड़कर बांध लिया था। पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में एक बदमाश ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश ने महिला यात्री के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया। जिसके बाद उसे ट्रेन के अन्य यात्रियों ने पकड़ा तो बदमाश ने खुद पर ही चाकू से वार करने लगा। जिसे देख यात्री दूर जाकर खड़े हो गए। इसके बाद बदमाश मौका देख दौड़कर दूसरे कोच में चला गया। यात्रियों ने उसे ढूंढा। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
घटना 11 नवंबर की रात को की बतायी जा रही है जब इटारसी से गाड़ी चलने के आधे घंटे बाद बदमाश ने चाकूबाजी करके महिला का मंगलसूत्र छीना। मौका पाकर यात्रियों ने उसे पकड़ भी लिया था। यात्रियों ने बदमाश को पकडऩे के वीडियो बना लिए। जिसमें वो कहते हुए दिख रहा कि रोजी-रोटी, रोजगार नहीं है। चोरी नहीं करें तो क्या मर जाएं। यात्री समझा रहे हैं कि काम धंधा करो तो कहता है कि तीन सौ रुपए रोज में होता क्या है, जब खुद पर बीतेगी तो समझ में आएगा। वह यात्रियों से काफी बहस करता है, साथ ही हाथ जोड़कर यह भी कहते सुनाई दे रहा है कि पुलिस में मत देना, मेरे मां-बाप नहीं हैं। ट्रेन के भुसावल पहुंचने पर पीडि़त यात्रियों ने जीआरपी को मंगलसूत्र चोरी और चाकूबाजी की शिकायत की। रेल पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर डायरी बुधवार रात को इटारसी जीआरपी को ट्रांसफर की। जिसके बाद से रेलवे पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है।
ऐसे लेकर भागा मंगलसूत्र
मिली जानकारी के अनुसार उक्त बदमाश सफर कर रहे यात्री राकेश जायसवाल का बैग चोरी कर ले जा रहा था, अचानक उनकी नींद खुल गई, उन्होंने शोर मचाया। तब अन्य यात्रियों ने उसे पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर उसे बैठा लिया। कुछ देर बाद फिर से यात्रियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। जिससे उसके सिर में लगा विग निकल गया। इस बीच बदमाश ने खुद के पास रखा चाकू निकालकर खुद को जख्मी करना शुरु कर दिया। सहमकर सभी यात्री उससे दूर हो गए। केवल फरियादी राकेश जायसवाल, उसकी पत्नी मां पास में ही थी। बदमाश ने यात्री राकेश पर चाकू से हमला कर दिया। बचाव के लिए उसकी मां आगे आई तो बदमाश ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया और फिर वो भाग गया।
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में फरियादी राकेश जायसवाल अपनी मां, पत्नी, बच्चों के साथ पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन से मुंबई की यात्रा कर रहा था। ट्रेन के स्लीपर कोच एस 1 में रिजर्वेशन था। फरियादी मुंबई धोबी घाट क्षेत्र में वेल्डिंग का काम करता है।
वीडियो, फोटो जारी किए
इटारसी जीआरपी थाना प्रभारी आरएस चौहान ने घटना से जुड़े वीडियो, फोटो जिसमें बदमाश दिख रहा है, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर जारी किए ताकि बदमाश को पकड़ा जा सके। जीआरपी निरीक्षक चौहान ने कहा कि जिस किसी को भी आरोपी के संबंध में कोई जानकारी हो तो थाना प्रभारी इटारसी के मोबाइल नंबर 9893650381 या थाना जीआरपी इटारसी के फोन नंबर 07572-241836 पर सूचित करने का कष्ट करें। थाना प्रभारी का कहना है कि बदमाश जो बोली में बात कर रहा है। उसे प्रतीत होता है कि वो जबलपुर, सतना, इलाहाबाद क्षेत्र का रहने वाला है।