इटारसी। हरदा जिले के करणी सेना से जुड़े कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा छात्रावास में घुसकर किए लाठीचार्ज के विरोध में आज इटारसी राजपूत समाज ने मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम एक ज्ञापन टीआई को दिया है। इस दौरान राजपूत समाज ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र और संविधान के प्रति अपराध बताते हुए तत्काल उच्च स्तरीय न्यायिक जांच और कड़ी कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन देने पांच सदस्यीय टीम में मनीष ठाकुर, नरेंद्र सिंह राजपूत, मोती सिंह राजपूत, गोल्डी बैस और धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी शामिल थे। टीम ने इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कहा कि यह लाठीचार्ज अत्यधिक बेरहमी से किया गया जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इसमें शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए तथा दोषियों पर उचित और कठोर कार्रवाई हो।
ज्ञापन में घायलों को सरकारी खर्च पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की भी गुहार लगाई गई है। राजपूत समाज का कहना है कि यदि इस घटना पर शासन द्वारा त्वरित और न्यायसंगत निर्णय नहीं लिया, तो राज्य का आम नागरिक अपने मौलिक अधिकारों से वंचित हो जाएगा और शासन में विश्वास घटेगा। थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने ज्ञापन ग्रहण कर उचित अधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही है।