नर्मदापुरम। स्पर्श फिजियोथैरेपी एडं रिहैबिलिटेशन सेटंर नर्मदापुरम (Sparsh Physiotherapy and Rehabilitation Center Narmadapuram) द्वारा 22 मई 2024 को आईटीआई रोड (ITI Road) पर स्थित केन्द्रीय जेल खंड-ब नर्मदापुरम (Central Jail Block-B Narmadapuram) में नि:शुल्क फिजियोथैरेपी शिविर (Physiotherapy Camp) का आयोजन किया गया। इस दौरान जेल में निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ की जांच की गई।
शिविर में स्पर्श फिजियो थैरेपी एडं रिहैबिलिटेशन सेटंर नर्मदापुरम से डॉ. सुनैना मिश्रा (Dr. Sunaina Mishra) ने जेल में निरूद्ध 39 पुरुष बंदियों की जांच कर बंदियों को उनकी बीमारियों से संबंधित एक्सरसाइजेस (Exercises) सिखाई। इस दौरान बीमारियों से संबंधित क्या सावधानियां रखनी चाहिए, उसकी जानकारी दी गयी।
फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सुनैना मिश्रा ने निरुद्ध बंदियो को फिजियोथैरेपी की महत्वता के बारे में बताया एवं जीवन में व्यायाम की उपयोगिता के बारे में समझाया। बंदियों को जेल में मशीन के द्वारा डेमो देकर बीमारी का उपचार भी किया गया। आयोजित शिविर के दौरान उप जेल अधीक्षक रितुराज दांगी (Rituraj Dangi), जेल स्टाफ सहित समाजसेवी भावना विष्ट (Bhavana Visht), नेहा मालवीय (Neha Malviya) आदि उपस्थित रहीं।