जर्जर भवन तोडऩे की कार्रवाई में आज दो मकान तोड़े, एक को मोहलत

Post by: Rohit Nage

Neelam (3)
IMG-20241029-WA0008
Gothi_Jwellers
kn
Noblegr
previous arrow
next arrow

इटारसी। बारिश के सीजन को देखते हुए जर्जर हो रहे मकानों से कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए एसडीएम के नेतृत्व में जर्जर मकान तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। आज दूसरे दिन दो जर्जर मकानों को खुदाई करने वाली मशीन से ढहा दिया गया। एक मकान मालिक को एक दिन की मोहलत दी गई।

इस दौरान एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Prateek Rao) ने स्वयं अभियान का नेतृत्व आगे रहकर किया। इस अवसर पर तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी (Tehsildar Smt. Sunita Sahni), अभियान प्रभारी नगर पालिका की सहायक अभियंता मीनाक्षी चौधरी (Assistant Engineer Meenakshi Chaudhary), उपयंत्री मुकेश जैन (Deputy Engineer Mukesh Jain) सहित नगर पालिका का अतिक्रमण विरोधी अमला, राजस्व विभाग के आरआई व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि सागर (Sagar) में दीवार गिरने के हादसे के बाद प्रदेश में चल रही मुहिम की तरह इटारसी ( Itarsi) में भी जर्जर मकान गिराने की मुहिम चलायी जा रही है। नगर पालिका ने शहर में 14 जर्जर भवन चिह्नित किये थे, जिन्हें तोड़ा जा रहा है। हालांकि इसके अलावा भी कई भवन हैं, जो जर्जर हाल हैं, लेकिन प्रशासन की नजर उन पर नहीं जा रही है। जयस्तंभ (Jaistambh) के पास चिकमंगलूर चौराह से लगी दुकानों की छत से कभी प्लास्टर तो कभी छज्जा गिरता रहता है, किसी तरह से मरम्मत कराके जोखिम के बीच दुकानदार व्यापार कर रहे हैं। पिछले सीजन में इस जगह नयी दुकानें बनाने की चर्चा चली थी जो केवल चर्चा होकर रह गयी। इसके अलावा रविशंकर शुक्ल मार्केट (Ravi Shankar Shukla Market) की भी कई दुकानें क्षतिग्रस्त हैं और उनमें भी पूर्व में दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसका भी निदान प्रशासन नहीं कर पा रहा है।

आज ये मकान तोड़े

नगर प्रशासन द्वारा आज बुधवार को 2 जर्जर मकानों को तोड़ा गया। अनुविभागीय अधिकारी टी प्रतीक राव के मार्गदर्शन में तहसीलदार इटारसी श्रीमती सुनीता साहनी के निर्देशन में नगरपालिका सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी ने नपा दल के साथ इटारसी के शहरी क्षेत्र के 2 जर्जर भवनों को को तोड़ा गया जिसमें 10 वी लाइन के अदालिया के क्षतिग्रस्त भवन, सातवी मेंएक तीन मंजिला क्षतिग्रस्त भवन को तोड़ा गया। छटवी लाइन में कालूराम अग्रवाल के दो मंजिला भवन के लिए मकान मालिक को एक दिन की मोहलत दी गई है। कल टीम द्वारा उक्त भवन को तोड़ा जायेगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!