– भारी वर्षा के दृष्टिगत कलेक्टर नर्मदापुरम ने दिए आदेश
नर्मदापुरम। जिले में भारी बारिश की दृष्टिगत नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के सभी स्कूलों में 16 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय सिंह बिसेन ने आदेश जारी कर बताया कि जिले के सीबीएसई आईसीएसई, केन्द्रीय विद्यालय तथा समस्त प्रकार के शासकीय/ अशासकीय विद्यालयों में 16 सितंबर को केवल विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। आदेश में कहा गया है कि यदि किन्हीं कक्षाओं में वरिष्ठ कार्यालय से प्रश्नपत्र प्राप्त होकर वरिष्ठ कार्यालय से निर्धारित टाइम टेबिल अनुसार परीक्षाएं संचालित हैं तो वह यथावत होंगी।