- विधायक डॉ. शर्मा ने मंत्री के समक्ष अस्पताल उन्नयन, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की मांग रखी
- करीब दो घंटे की देरी से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम, ओवरब्रिज का निरीक्षण करने नहीं पहुंचे मंत्री
इटारसी। सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं हैं, यह बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं, सड़कें आपको स्कूल ले जाती हैं, आपको अस्पताल ले जाती हैं, आपको पर्यटन स्थल ले जाती हैं, आपको तीर्थ कराती हैं। अच्छी सड़कें हों तो आपके सभी मार्ग सुलभ हो जाते हैं, ये समृद्धि का पथ होती हैं। इसलिए हमने लोक निर्माण विभाग की टैग लाइन तय की है, ‘लोक निर्माण से लोक कल्याण।’
यह बात मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री और नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने कहीं। वे यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से तैयार अतिरिक्त कक्ष के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर ने कहा कि पहले मध्यप्रदेश खराब सड़कों के लिए जाना जाता था, अब देश में सड़कों का जाल वाले प्रदेशों में यह शामिल हो गया है। नर्मदापुरम में ही 400 करोड़ रुपए की फोरलेन और स्टेट हाईवे का काम चल रहा है। इसकी जबलपुर, इंदौर से कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है। इनसे अच्छे स्कूल, अस्पताल, रोजगार आते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं, जबकि पहले बीमार घर में ही अंतिम सांस लेना पसंद करता था, लेकिन सरकारी अस्पताल में जाकर भर्ती होना नहीं चाहता था। अब बहुत सुधार हुआ है, लोगों का सरकारी अस्पताल में वातावरण बदला, चित्र बदला और लोगों की सोच बदली है। उन्होंने कहा कि इटारसी के अस्पताल को 300 बिस्तर करने की विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा की जो मांग है, उसे ठीक जगह पहुंचाऊंगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने मंत्री के समक्ष अस्पताल का उन्नयन कर इसे 300 बिस्तर का करने, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर प्रारंभ कराने और नेत्र विभाग को कुछ नेत्र रोग संबंधी सामग्री उपलब्ध कराने की मांग रखी। कार्यक्रम को सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह, राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ठाकुर विजयपाल सिंह, कलेक्टर सोनिया मीणा ने भी संबोधित किया। करीब दो घंटे की देरी से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, मंत्री ओवरब्रिज का निरीक्षण करने नहीं पहुंचे , जबकि उनको कार्यक्रम के बाद सोनाांवरी रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओवरब्रिज का लोकार्पण भी करना था।
इस अवसर पर सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, जनपद पंचायत होशंगाबाद के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, एसपी गुरुकरण सिंह, इटारसी भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महतो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा सहित सैंकड़ों नागरिक उपस्थित थे। संचालन जयकिशोर चौधरी ने, आभार प्रदर्शन एसडीओ राजस्व टी प्रतीक राव ने किया। कार्यक्रम में इटारसी का प्रतीक चिह्न इट्रू भी मंत्री सहित सभी अतिथियों को एसडीएम प्रतीक राव और कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने प्रदान किया। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड सहित अन्य शासकीय योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया।