---Advertisement---
Learn Tally Prime

एमजीएम कालेज के वाणिज्य संकाय भवन का लोकार्पण कल

By
Last updated:
Follow Us

– इन सुविधाओं के साथ प्रारंभ होगा कॉमर्स संकाय
इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial College) के वाणिज्य संकाय (Faculty of Commerce) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कल गुरुवार, 25 अगस्त को सुबह 11 बजे मप्र (MP) के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद उदय प्रताप सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा नर्मदापुरम, प्रेमशंकर वर्मा विधायक सिवनी मालवा, ठाकुरदास नागवंशी विधायक पिपरिया, विजयपाल सिंह विधायक सोहागपुर, श्रीमती माया नारोलिया, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, चौधरी दर्शन सिंह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, माधवदास अग्रवाल जिलाध्यक्ष भाजपा, पंकज चौरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी, निर्मल सिंह राजपूत उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी रहेंगे।

पंद्रह वर्ष लगे भवन मिलने में

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 24 दिसंबर 2007 में एमजीएम कालेज (MGM College) के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय परिसर के अतिरिक्त कालेज भवन के विस्तार के लिए भूमि प्रदान करने की घोषणा की थी। 28 जुलाई 2008 को कलेक्टर होशंगाबाद (Collector Hoshangabad) ने 1 एकड़ भूमि आवंटित की। पुलिस लाइन (Police Line) के साइड (Side) में जहां ईरानी डेरा है, वहां यह भवन बनकर तैयार है और इसका लोकार्पण कल मंत्री करेंगे।

एक नजर वाणिज्य संकाय परिसर पर

  • – कुल लागत 5.24 करोड़ रुपए
    – कुल निर्माण 2960.56 वर्ग मीटर
    – तीन मंजिला भवन बनकर तैयार
    – कुल 16 कक्षों का निर्माण किया

ये हैं कक्षों का विवरण

  • – 11 व्याख्यान कक्ष
    – 01 कम्प्यूटर कक्ष
    – 01 ग्रंथालय कक्ष
    – 2 स्टाफ रूम तथा 1 प्राचार्य कक्ष

ये हैं भवन में सुविधाएं

  • – परिसर में पृथक-पृथक छात्र-छात्रा प्रसाधन कक्ष हर तल पर
    – परिसर में कालेज के बोरवेल से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था
    – नवीन भवन में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था भी है
    – विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए पार्किंग व्यवस्था है
    – पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण कार्य

आगामी कार्ययोजना

  • – दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नये भवन में लिफ्ट प्रस्तावित
    – संपूर्ण परिसर में विद्युत आपूर्ति के लिए सोलर सिस्टम प्रस्तावित

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!