सोमवार, जुलाई 1, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मुख्य बाजार के बस स्टैंड पर आदर्श यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण

  • – उस रात वह बहन मदद के लिए फोन नहीं करती तो ऐसा प्रतीक्षालय नहीं बनता
  • – यात्री प्रतीक्षालय के रेनोवेशन के पीछे की कहानी नगरपालिका अध्यक्ष ने बताई
  • – सुरक्षा, सुविधा, मनोरंजन के साथ बसों का टाइम टेबिल भी रहेगा उपलब्ध

इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) ने मुख्य बाजार में मौजूद बस स्टैंड (Bus Stand) पर प्रतीक्षालय को सर्वसुविधायुक्त बना दिया है। अब यहां सुविधा, सुरक्षा, मनोरंजन के साथ ही बसों का टाइम टेबिल भी मिलेगा। यह 24 घंटे खुला रहेगा। आज इस प्रतीक्षालय का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने किया। इस दौरान सीएमओ ऋतु मेहरा (CMO Ritu Mehra), विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya), नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत (Nirmal Singh Rajput), पार्षद श्रीमती कीर्ति (Mrs. Kirti) संजय दुबे, सभापति मंजीत कलोसिया, उपयंत्री सोनिका अग्रवाल, पार्षद जिमी कैथवास, अमित विश्वास, कुंदन गौर, राहुल प्रधान, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मयंक मेहतो, वरिष्ठ भाजपा नेता अभिषेक तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष पुरानी इटारसी सौरभ चौधरी, भाजपा नगर मंडल महामंत्री राहुल चौरे, उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, आशीष मालवीय, विपिन चांडक, गोपाल शर्मा, पूर्व पार्षद महेश आर्य, गौरव बड़कुर सहित अन्य मौजूद थे। संजीवनी स्वच्छता सेवा संस्थान समिति, मप्र को पीपीपी मॉडल पर 20 साल के लिए प्रतीक्षालय रखरखाव के लिए दिया है।

संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि करीब सवा साल पहले रात करीब 11 बजे एक बहन का फोन मुझे बस स्टैंड से आया था। उन्होंने कहा मैं बस स्टैंड पर हूं यहां प्रतीक्षालय में नशेड़ी लोग बैठे हैं, मुझे कल दूसरी जगह जाना है, मैं यहां रात कैसे रुकूंगी। रात 11 बजे का समय था तो कुछ समय सोचने के बाद मैं बस स्टैंड आया और उस बहन से मिला। मैंने देखा कि उनके पास सामान बहुत था तो फिर उन्हें मैंने रेलवे स्टेशन के सामने रैन बसेरे में रुकवाया। उसी रात को मैंने प्रण कर लिया था कि यहां एक सुविधायुक्त प्रतीक्षालय बनवाना है ताकि हमारी बहनें, मातृशक्ति सुरक्षित तौर पर यहां रुक सकें। मुख्य नगरपालिका सीएमओ ऋतु मेहरा ने कहा कि इटारसी में बहुत से अच्छे प्रोजेक्ट चल रहे हैं। नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत ने कहा कि कई बड़े प्रोजेक्ट शहर के विकास के लिए आए हैं, शहर को आधुनिक बना रहे हैं।

5 रुपये की राशि संस्था लेगी

नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे कहा कि यहां प्रतीक्षालय में रुकना और यूरीनल नि:शुल्क होगा। बस यहां पर स्नानागार और नित्यकर्म के लिए 5 रुपये देेने होंगे। टेलीविजन और बसों का टाइमटेबिल लोकार्पण समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने प्रतीक्षालय का 20 वर्ष तक मेंटनेंस करने वाली संस्था संजीवनी स्वच्छता सेवा संस्थान समिति, मप्र के संचालक रंजीव कुमार झा से कहा कि यहां पर एक टेलीविजन जिसमें केवल कनेक्शन लगना है। इसके अलावा यहां पर बसों का टाइमटेबिल भी लगाया जाएगा।

सीसीटीवी की निगरानी रहेगी

बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में पहले नशेड़ी लोग बैठते थे, कबाड़ा पड़ा रहता था। अश्लील पोस्टर चिपके रहते थे। अब नए प्रतीक्षालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग अलग टॉयलेट, बाथरुम बने हैं। लॉकर रुक सामान रखने के लिए बना है। यहां मनोरंजन के लिए जल्दी ही टीवी भी लगेगी और बसों का टाइमटेबिल भी लगेगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!