वृंदावन गार्डन न्यास कॉलोनी श्री राम कथा का शुभारंभ
इटारसी। संसार में आए सभी जन को अपने प्रत्येक नए काम और नए समय का आगाज राम-नाम से करना चाहिए, क्योंकि राम-नाम से ही जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है।
उक्त उदगार अंतरराष्ट्रीय प्रवचनकर्ता हेमलता शास्त्री ने व्यक्त किए। वृंदावन गार्डन न्यास कॉलोनी में आयोजित संगीत में श्री राम कथा समारोह के प्रथम दिवस में मानस मर्मज्ञ हेमलता शास्त्री ने मंगलाचरण भजन के साथ श्रोताओं को श्री राम कथा का महत्व श्रवण कराते हुए कहा कि वर्तमान समय में हम नव वर्ष की खुशियां मना रहे हैं, लेकिन इन खुशियों की कुछ सार्थकता भी होनी चाहिए।
जीवन में कुछ नया परिवर्तन भी होना चाहिए। भले ही रावण जैसी अट्टहास न हो लेकिन श्रीराम जैसी हल्की मुस्कान भी हमारे मुख पर होना चाहिए। तभी नववर्ष की खुशियां सार्थक होंगी और जीवन में नया परिवर्तन आएगा। श्री राम कथा समारोह के प्रारंभ में मुख्य यजमान एवं कार्यक्रम संयोजक जसवीर सिंह छाबड़ा के साथ ही किशन सेठी, शरद गुप्ता, अशोक खंडेलवाल, मनोज सोनी एवं अंशुल अग्रवाल आदि के जवानों ने भी कथा व्यास सुश्री हेमलता का स्वागत कर पुराण पूजन किया। वृंदावन गार्डन में आयोजित इस दिव्य कथा समारोह में मानस मर्मज्ञ हेमलता शास्त्री प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक श्रीरामचरित मानस रूपी ज्ञान की गंगा प्रवाहित करेंगी।