इटारसी। भारतीय किसान संघ (Bhartiya kisan sangh) इटारसी के प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को बिजल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए विधुत विभाग उप महाप्रबंधक विवेक चावरे को ज्ञापन सौंपा। किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया की इटारसी डिवीजन के अंतर्गत किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मर जले हुए थे। जिन्हें बदलने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला उप महाप्रबंधक विवेक चावरे नें तत्परता दिखाते हुए कुछ जगह के बिजली ट्रांसफार्मर तत्काल प्रभाव से किसानों के खेत में भेज दिए। अन्य जहां ट्रांसफार्मर खराब थे, वहां कल तक नए ट्रांसफार्मर रखवाने का आश्वासन किसान संघ को दिया। ग्राम कांदई हिम्मत के किसान पिछले 1 माह से ट्रांसफार्मर बदलने हेतु परेशान थे आज उनका ट्रांसफार्मर बदला गया है। मीडिया प्रभारी रजत दुबे ने बताया कि बिजली संबंधी समस्या को लेकर सम्बंधित अधिकारी को अवगत कराया है जिसको लेकर उन्होंने तीन दिन के अंदर निराकरण करने की बात कही। इस दौरान इटारसी तहसील अध्यक्ष राम दुबे, जिला उपाध्यक्ष मोर सिंह राजपूत, नगर मीडिया प्रभारी नरेंद्र गौर, विद्युत प्रभारी सरदार यादव, सुनील चैहान अभिषेक चैहान, देवराज सिंह, उपेन्द्र चैहान, लल्लू चिमानिया, नीरज गौर, रामकृष्ण उइके आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भारतीय किसान संघ ने जले ट्रांसफार्मर को बदलने दिया ज्ञापन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com