इटारसी। भारतीय किसान संघ (Bhartiya kisan sangh) ने आज तहसील में होने वाला धरना प्रदर्शन स्थगित कर प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम मदन रघुवंशी (SDM Madan Raghuvanshi) को ज्ञापन सौंपा। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि विगत वर्ष अतिवृष्टि से तहसील के किसानों की फसलें खराब होने से नुकसान हुआ था किसानों को राहत राशि नहीं मिली। वर्ष 2020-21 गेहूं उपार्जन में आ रही दिक्कतों से भी अवगत कराया। संघ ने मांग की है कि फसलों को जंगली जानवरों से हुए नुकसान का सर्वे कराकर राहत राशि मिले, समस्त ग्रामों में शासकीय गोहों का निर्माण हो, गेंहू उपार्जन वर्ष 2020-21 में बटाई एवं खोट ली जमीनों में गेहूं खरीद सीमा बढ़े, मलोथर में गेहूं खरीदी उपकेन्द्र बने, सिलारी-रूपापर-नांदनेर रोड का निर्माण, गेहूं कटाई हेतु हार्वेस्टरों का शुल्क तहसील स्तर पर निर्धारित हो, मलोथर में एक अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मर, ग्राम पाहनवर्री में आयी बाढ़ से किसानों के मकान बह चुके थे, उन्हें पट्टे प्रदान मिलें।