इटारसी। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट इटारसी एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि इकाई ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर हैदराबाद में हैदराबाद यूनिवर्सिटी के लगभग 400 एकड़ के जंगल को मनमाने ढंग से काटे जाने का विरोध किया है।
संगठन ने कहा कि शहर के पर्यावरण प्रेमियों में बहुत आक्रोश है.। आज सोमवार 21 अप्रैल 2025 को भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट इटारसी शाखा ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम टी प्रतीक राव को सौंपा। अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ने कहा कि पेड़ काटे जाने के दौरान जीवन दायी पेड़ों और मूक प्राणियों का करुण चीत्कार नहीं सुना गया, हरियाली के नाश के साथ ही निरीह प्राणियों का आशियाना छीन लिया है।
ज्ञापन में राष्ट्रपति, केन्द्रीय वन और पर्यावरण मंत्री, मुख्यमंत्री को इस घटना पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, सचिव कामिनी शर्मा, महामंत्री पायल कोठारी, श्वेता कौशल, ज्योति पाराशर, उमा शुक्ला आदि पर्यावरण प्रेमी शामिल थे।