भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए पानी की बर्बादी को रोकने का महत्वपूर्ण कदम उठाया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जल संरक्षण (Water Conservation) के महत्व पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों के लिए पीने के पानी की बर्बादी को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रेल प्रशासन (Railway Administration) ने ट्रेनों में पीने के पानी की बर्बादी रोकने के लिए एक बड़ा फैसला किया है कि सभी वंदे भारत (Vande Bharat) एवं शताब्दी ट्रेनों (Shatabdi Trains) में 1 लीटर पानी के बोतल की जगह प्रत्येक यात्री को 500 मिलीलीटर की एक रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर (Rail Neer Packaged Drinking Water) (पीडीडब्ल्यू) बोतल दी जाएगी। हालांकि अगर जरूरत पड़ी तो यात्री के मांगे जाने पर उसे आधे लीटर की एक और बोतल नि:शुल्क दी जाएगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया (Saurabh Kataria) ने बताया कि भारतीय रेलवे ने यह फैसला पानी की बर्बादी को रोकने के लिए लिया है। रेलवे प्रशासन ने महसूस किया है कि ज्यादातर लोग सफर के दौरान 1 लीटर पानी की बोतल ले तो लेते हैं, लेकिन सफर पूरा होने तक वे उसे खत्म नहीं कर पाते हैं। इसलिए बोतल में काफी पानी यूं ही छोड़कर वे अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद ट्रेन (Trains) से उतर जाते हैं। इससे पीने के पानी की बर्बादी होती है। भारतीय रेलवे इस पहल के माध्यम से समाज को जल संरक्षण के महत्व को समझाने और साथ ही स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प किया है। हम सभी का इस प्रयास में योगदान एवं सहयोग आवश्यक है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!