इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर (Tribal Service Committee Tilak Sindoor) के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi Competition) का फाइनल (Final) मुकाबला लक्की बंडर क्लब इंदौर (Lucky Bunder Club Indore) ने जीता। ढाबाकलॉ को द्वितीय पुरस्कार मिला है।
प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार 11001 रुपए लक्की बंडर इंदौर को, द्वितीय पुरस्कार 7000 रुपए ढाबा कलॉ, तृतीय पुरस्कार 5000, चतुर्थ 2000 पुरस्कार खरपाबड़ तथा बड़ोदिया कला को आधा-आधा दिया। मुख्य अतिथि चंद्र शिवराम उइके जिला अध्यक्ष तथा सुरेंद्र कुमार धुर्वे संरक्षक आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर, बलदेव तेकाम, जगदीश ककोडिय़ा, राकेश तुमराम, आकाश कुसराम, कमलेश धुर्वे, गजराज सरयाम, बद्री धुर्वे, शंकर उइके, विनोद वारीवा पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित थे।
महावीर क्लब बिछुआ तथा श्याम गुरु क्लब ग्वाड़ीकला के खिलाडिय़ों के सम्मिलित प्रयास से हुई प्रतियोगिता में मरोड़ा सरपंच विनोद मर्सकोले, संतोष ककोडिय़ा, रामकुमार मर्सकोले, सुनील कुमार आहके, पप्पू परते, इंद्रपाल परते, प्रदीप उइके, मोहन पंद्राम, दलपति दलपत, राकेश जतन परते, राधेश्याम वारीबा, दुर्गेश उइके, रामाधार वारीबा, दिलीप उइके, अरविंद, दुर्गेश ककोडिय़ा का सराहनीय योगदान रहा। संचालन जितेंद्र कुमार इवने, इंद्रपाल कमरे, विनोद पटारिया ने किया।
समिति की टीम ने कन्यादान योजना के तहत प्रीति सुपुत्री संतोष गिरी को समिति द्वारा चलाई जा रही कन्यादान योजना का लाभ दिया जिसमें 50 किलो गेहूं, 25 किलो चावल, 10 किलो दाल, 1 पीपा तेल, पांच नमक के पैकेट प्रदान किये।