इटारसी। शासकीय महाविद्यालय सुखतवा (Government College Sukhtawa) में शैक्षणिक सत्र 2022- 23 के आरंभ में 1 से 9 जुलाई 22 तक इंडक्शन कार्यक्रम (Induction Program) के साथ ही सेतु कक्षाओं (Setu Classes) का आयोजन भी किया जा रहा है।
आज महाविद्यालय में बीए (BA), बीएससी (BSc) एवं बीकॉम (BCom) प्रथम वर्ष के अधिकांश विद्यार्थी उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीता राजपूत (Principal Dr. Nita Rajput) ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति 2020 से अवगत कराया। उन्होंने मेजर (Major), माइनर (Minor), वैकल्पिक (Optional) एवं व्यवसायिक विषय (Vocational Subject) सहित प्रशिक्षुता, शिक्षुता, परियोजना कार्य, सामुदायिक जुड़ाव संबंधित पाठ्यक्रमों से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेशित समस्त विद्यार्थियों को इंडक्शन कार्यक्रम के माध्यम से अवगत कराया।
कायक्रम प्रभारी डॉ मंजू मालवीय, संयोजक डॉ सतीश ठाकरे ने नई शिक्षा नीति के महत्व एवं भविष्य में रोजगारोन्मुखी बताया। मुख्य वक्ता डॉ वेद प्रकाश भारद्वाज एवं सौरभ तिवारी ने बताया कि नई शिक्षा नीति 4 वर्षीय हैं जिसमें प्रथम वर्ष सर्टिफिकेट (Certificate), द्वितीय वर्ष डिप्लोमा (Diploma), तृतीय वर्ष डिग्री एवं चतुर्थ वर्ष डिग्री विथ रिसर्च (Degree with Research) के रूप में विद्यार्थी को प्राप्त होगी एवं उन्होंने विस्तार से नई शिक्षा नीति को स्पष्ट किया। इस कार्यक्रम में राधा आशीष पांडे, डॉ प्रवीण कुशवाहा, धीरज गुप्ता, संध्या उपाध्याय एवं महाविद्यालय के सदस्य उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सुखतवा कालेज में इंडक्शन कार्यक्रम एवं सेतु कक्षाओं का आयोजन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com