ग्राम सभा का आयोजन कर पेसा एक्ट की दी जानकारी

Post by: Rohit Nage

केसला। यहां के मंगल भवन में ग्राम पंचायत केसला अंतर्गत मध्य प्रदेश पेसा एक्ट के संबंध में ग्राम सभा का आयोजन किया। ग्राम सभा को सुचारू एवं संचालित हेतु सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चयन फागराम शेलुकर को चुना। ग्रामसभा 3:30 बजे तक चली।
ग्राम सभा का गठन

अध्यक्ष फागराम शेलुकर, सदस्य सुश्री तारा बरकड़े, अनिल मर्सकोले। प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर अनुमोदन किया गया। इस मौके पर शांति एवं विवाद निवारण समिति का गठन भी किया जिसमें फागराम शेलुकर, सुश्री तारा बरकड़े, श्रीमती रजनी बाई, समर सिंह इवने, श्रीमती रिंकी उइके, शानू राठौर, कमल यादव को शामिल किया। इसी तरह से गौण वनोपज समिति में शानू राठौर, रामभरोस पंवार, रामकेश कास्दे, अर्चना कलमे, पूनम उईके और माधुरी धुर्वे, विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों की योजनाओं तथा संस्थाओं पर नियंत्रण समिति में रामभरोस पवार, जगदीश बाबरिया, सुदेश राठौर, रिजवान, रूपेश मालवीय, श्रीमती प्रतिभा सराठे, पूनम उईके को शामिल किया।
ग्राम सभा में नोडल अधिकारी रोहित यादव ने पेसा एक्ट कानून को विस्तार से बताया। सरपंच श्रीमती छनिया बाई इवने, सचिव सुमेर सिंह, सह सचिव अखिलेश नायक, पंच एवं ग्रामवासी राजकुमार वाजपेई, सुदेश राठौर, रूपेश मालवीय, राजेंद्र, श्रीमती प्रतिभा सराठे, श्रीमती रिंकी उइके, समर सिंह इवने, मोहम्मद आजाद, शानू राठौर, रामभरोस पंवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!