इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के गुरुद्वारा भवन के सामने स्थित मुख्य शाखा में आज युवा रेलकर्मियों की एजुकेशन क्लास लगी। इस क्लास में दोनों ही शाखाओं के युवाओं ने अपनी भागीदारी निभायी। इस दौरान सैंकड़ों युवाओं को यूनियन की उपलब्धि और कार्यों के विषय में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी।
कामरेड, मुकेश गालव के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलिप ओमन, कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला, महामंत्री प्रीतम तिवारी, मुख्य शाखा के सचिव प्रदीप मालवीय, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, इंजीनियरिंग शाखा के सचिव एमके अग्रवाल, विमलेश कुमार, आरके शर्मा, तौसिफ खान, गोलू मीणा, चंपालाल, जित्तू केवट, सोहित सिंह व दोनों ही शाखाओं के युवाओं ने भाग लिया।
स्वागत समारोह में सर्वप्रथम सभी युवाओं ने मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। मंडल एजुकेटर मुबारक अली, तौसीफ खान, गोलू मैना, सुनील मलिक दीपक कुमार, विमलेश, संदीप मोहिते, पंकज गुप्ता, सागर शर्मा एवं सैकड़ों युवाओं ने यूनियन की उपलब्धियों के बारे में जानकारी हासिल की। उक्त जानकारी यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने दी।