नवप्रवेशी छात्राओं के लिए गर्ल्स कालेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। गर्ल्स कालेज (Girls College) में विश्व बैंक परियोजना (World Bank Project) के अंतर्गत ‘दीक्षारंभ’ कार्यक्रम का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) मध्यप्रदेश शासन भोपाल (Government of Madhya Pradesh Bhopal) के निर्देशानुसार विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत गुणवत्ता उन्नयन के तहत बीए (BA), बीकॉम (BCom), बीएससी ( BSc) प्रथम वर्ष की नवप्रवेशित छात्राओं हेतु किया गया।
सर्वप्रथम प्राध्यापकों एवं नवप्रवेशित छात्राओं का स्वागत तिलक लगाकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं महाविद्यालय स्टाफ ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया, सभी प्राध्यापको ने परिचय दिया, छात्राओं ने बेच लगाकर प्राध्यापकों का सम्मान किया।
प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने स्वागत उद्बोधन में दीक्षारंभ की रूपरेखा, उ्ददेश्य एवं लाभ बताकर छात्राओं को अपना जीवन पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं जिम्मेेदारी से निर्वहन करने की सलाह दी। डॉ. हरप्रीत रंधावा ने नवीन शिक्षा नीति एवं नैक मूल्यांकन, स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ (Swami Vivekananda Cell) प्रभारी स्नेहांशु सिंह ने कॅरियर (Career) मार्गदर्शन से संबंधित गतिविधियां, स्टूडेंट ट्रेकिंग (Student Tracking), इंटर्नशिप (Internship), शैक्षणिक भ्रमण, डॉ. संजय आर्य ने राज्य शासन की विभिन्न योजनाएं एवं विभिन्न छात्रवृत्ति के विषय में विस्तार से बताया। रविन्द्र चौरसिया ने कॅरियर मार्गदर्शन से संबंधित जानकारी, अमित कुमार ने नवीन शिक्षा नीति 2020 एवं रेमेडियल कक्षाएं, स्टूडेंट ट्रैकिंग सेटिस्फेक्शन सर्वे गतिविधियां, ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, श्रीमती पूनम साहू ने एनसीसी (NCC) के उद्देश्य, कैडेट्स की योग्यता, प्रशिक्षण, कैम्प, कैडेट्स रैंक, एनसीसी अवसर पर विस्तार से बताया। डॉ. मुकेश चंद्र विष्ट ने खेल गतिविधि एवं उपलब्ध सुविधाएं, राघवेंद्र सिंह राजपूत ने महाविद्यालय की अधोसंरचना से अवगत कराया। डॉ. शिरीष परसाई ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पद्धति की जानकारी दी।
डॉ. शिखा गुप्ता ने एनएसएस गतिविधियां। हेमंत गोहिया ने युवा उत्सव, वार्षिक उत्सव से संभंधित जानकारी छात्राओं को प्रदान की। राजेश कुशवाह ने बताया कि ऑनलाईन प्रवेश, छात्रवृत्ति एवं अन्य तकनीकि समस्या के निराकरण हेतु पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया जाएगा। मंच संचालन डॉ. श्रद्धा जैन एवं आभार स्नेहांशु सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, मंजरी अवस्थी, तरुणा तिवारी, क्षमा वर्मा, रश्मि मेहरा, प्रिया कलोसिया, एनआर मालवीय, आरके कुशवाहा, हरीशंकर निगोते, जीएस भदौरिया, एसके मालवीय एवं नवप्रवेशी छात्रायें उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!