टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने निर्देश

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। जिले में सभी नागरिकों को कोरोना (Corona) के विरुद्ध टीके का सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए कोविड टीकाकरण (Kovid Vaccination) अभियान सतत जारी हैं। गुरुवार 16 दिसंबर को कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान में सेकेंड डोज के ड्यू नागरिकों का प्राथमिकता से टीकाकरण किया जायेगा। साथ ही प्रथम डोज से वंचित नागरिकों का भी टीकाकरण किया जाएगा। बुधवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए गुरुवार को होने वाले टीकाकरण महाअभियान की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा कर स्वास्थ्य विभाग एवं सभी एसडीएम (SDM) को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि महाअभियान के लिए निर्धारित केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं की जाए। केन्द्रों पर आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा समय पर टीकाकरण कार्य प्रारंभ करें। महिला एवं बाल विकास एवं जनपद के अमले को सक्रिय कर केन्द्रों पर नागरिकों का मोबिलाइजेशन (Mobilization) करें। प्रत्येक केंद्र पर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (CEO Manoj Sariam), अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria) सहित वीसी के जरिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी एसडीएम उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!