अमृत स्टेशन योजना के कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश

Post by: Rohit Nage

Instructions to take care of quality in the work of Amrit Station Scheme
  • डीआरएम ने खंडवा-इटारसी रेल खंड का निरीक्षण किया

इटारसी। भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने खंडवा-इटारसी रेल खंड का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तलवडिया, बीड, खिरकिया, हरदा, बनापुरा और इटारसी रेलवे स्टेशनों का दौरा किया। यह दौरा रेलवे के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और संरक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

निरीक्षण के दौरान, श्री त्रिपाठी ने खिरकिया, हरदा, बनापुरा और इटारसी स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, बुकिंग और आरक्षण कार्यालय, खानपान यूनिट, फुट ओवर ब्रिज और सर्कुलेटिंग एरिया जैसी सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किए जाएं ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सके।

तलवडिय़ा स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे ट्रैक, पॉइंट्स और क्रॉसिंग, सिग्नलिंग सिस्टम और सुरक्षा उपायों की स्थिति की जांच की। उन्होंने कहा कि सुरक्षित और सुगम रेल यात्रा सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण बेहद महत्वपूर्ण है। बीड रेलवे स्टेशन पर, श्री त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के श्री सिंगाजी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट तक जाने वाली साइडिंग का निरीक्षण किया।

उन्होंने कोयले की लोडिंग-अनलोडिंग प्रक्रिया और निर्माणाधीन गति शक्ति टर्मिनल की प्रगति का मूल्यांकन किया। श्री सिंगाजी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ बैठक में रेलवे और परियोजना के समन्वय को और मजबूत करने पर चर्चा की। यहां उन्होंने रनिंग रूम का निरीक्षण भी किया और लोको पायलट, सहायक लोको पायलट तथा अन्य परिचालन कर्मचारियों से बातचीत की। इटारसी रेलवे स्टेशन पर, श्री त्रिपाठी ने अमृत स्टेशन योजना के तहत हो रहे नवनिर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्री सुरक्षा और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य तय समयसीमा में पूरे किए जाएं।

खंडवा-इटारसी रेल खंड पर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान, उन्होंने रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम और सुरक्षा उपायों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि संरक्षा और सुगमता को प्राथमिकता देने के लिए नियमित और व्यवस्थित निरीक्षण आवश्यक है। मंडल रेल प्रबंधक ने इस दौरे के अंत में कहा कि रेलवे यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं और संरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी विकास और संरक्षा कार्य समय पर पूरे किए जाएंगे ताकि यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिल सके।

निरीक्षण के दौरान, उनके साथ वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) ऋतुराज शर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (दक्षिण) अभिषेक मिश्रा, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (सिग्नल) राव अभिषेक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक निरिश राजपूत, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विजय शंकर गौतम, मंडल वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार दुबे सहित अन्य अधिकारी और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!