अंतर जिला वाहन चोर गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सिटी पुलिस ने दो वाहन चोरों से पांच बाइक बरामद की है। ये बाइक इटारसी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद (Itarsi, Narsinghpur, Hoshangabad) से चोरी की गई थीं। पुलिस ने वाहन चोर रवि पवार निवासी शाहपुर बैतूल (Ravi Pawar, Shahpur Betul)और शरीफ उर्फ राजा इटारसी (Sharif OR Raja Itarsi) से पांच मोटर सायकिल जब्त की है।
लगातार बढ़ती वाहन चोरी के बाद एसपी संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gaur) के निर्देश पर एसडीओपी महेन्द्र मालवीय (SDOP Mahendra Malviya) के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान (Police Station Incharge Ramsnehi Chauhan) के नेतृत्व में गठित टीम ने दो वाहन चोरों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। टीम में प्रधान आरक्षक भरतनाथ, प्रधान आरक्षक हेमंत, प्रधान आरक्षक अशोक चौहान, प्रधान आरक्षक भूपेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक भागवेंद्र सिंह, आरक्षक हरीश एवं आरक्षक जयप्रकाश शामिल हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!