शुक्रवार, जून 28, 2024

LATEST NEWS

Train Info

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल ने मनाया संगठन का छटवॉ स्थापना दिवस

इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद (International Hindu Council) एवं राष्ट्रीय बजरंग दल (Rashtriya Bajrang Dal) ने संगठन का छटवा स्थापना दिवस मनाया। संगठन के संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा (Dr. Praveen Bhai Togadia) के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत मंत्री जगवीर राजवंशी (Jagveer Rajvanshi) के नेतृत्व में संगठन को 6 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम स्टेशन वाले हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) पर संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ (Hanuman Chalisa Path) एवं प्रसादी वितरण कर मनाया।

विभाग महामंत्री ओमप्रकाश राणा (Omprakash Rana), विभाग मंत्री विनोद कसार (Vinod Kasar), जिला महामंत्री अखिल पटेल, विभाग उपाध्यक्ष गौरव बाथम, जीत सिंह, एएचपी नगर अध्यक्ष सतविंदर सिंह खालसा, राष्ट्रीय बजरंग दल नगर अध्यक्ष नीरज सोनपुर, एएचपी नगर मंत्री कोमल राम मालवीय, नगर उपाध्यक्ष आदित्य पटेल, आशु यादव, नगर सचिव राधे व्यास, प्रखंड मंत्री राहुल चौरे, प्रखंड मंत्री रवि सैनी, राहुल मेहरा, राजा मेहरा, ऋषभ सैनी, राजेंद्र चतुर्वेदी, शुभम कश्याब आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!