इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी के कंप्यूटर सेंटर द्वारा अयोजित दस दिवसीय इंटर्नशिप प्रोग्राम ऑफिस ऑटोमेशन इंटरनेट और ईमेल का समापन हो गया।
समापन समारोह में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ अरविंद शर्मा, गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि तिवारी और जूलॉजी विभाग की डॉ अर्चना शर्मा उपस्थित रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण किया। कंप्यूटर सेंटर प्रभारी डॉ मनीष कुमार चौरे ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि दस दिन महाविद्यालय के 80 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें उनको विषय विशेषज्ञों द्वारा एमएस ऑफिस के अंतर्गत आने वाले एमएस वर्ड, पावरप्वाइंट, एमएस एक्सेल, ऑनलाइन प्रेजेंटेशन, प्रतियोगिता और छात्रवृत्ति के फॉर्म भरना, ईमेल प्राप्त करना प्रेषित करना, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, इनपुट-आउटपुट डिवाइस की बेसिक जानकारियां प्रदान की गई ।
जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के अंदर बीजारोपण के कार्य करते हैं जिससे छात्रों के अंदर की प्रतिभा का निखार होता है। जनभागीदारी मद से जो भी सहयोग हो सकता है, वह सब संभव कार्य महाविद्यालय परिवार कार्य करेगा। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कंप्यूटर की विकास यात्रा में बताया कि पहले किस तरह एक कमरे के बराबर कंप्यूटर होते थे, फिर पीढ़ी दर पीढ़ी कंप्यूटर अपडेट होते रहे। आज इंटरनेट के माध्यम से हम देश दुनिया की सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इंटरनेट के माध्यम से आज आप घर बैठकर सारे चैप्टर और पाठ्यक्रम का अध्ययन कर सकते हैं। गूगल बाबा से हमें सभी प्रश्नों के उत्तर आसानी से मिल जाते हैं। आज के समय में कोई भी संस्था चलाना है या किसी भी जॉब रिक्वायरमेंट में कंप्यूटर का ज्ञान बहुत जरूरी है। छोटे कंप्यूटर के रूप में एंड्रॉयड फोन के माध्यम से हम सारी तकनीकी कुशलता प्राप्त कर सकते हैं।
इंटर्नशिप प्रोग्राम में प्रशिक्षित छात्रा सुहानी उपाध्याय, रिली चौधरी, भक्ति पटेल, यश राजपूत, यश कीर, दीपित प्रजापति, सुरभि यादव, मोनिका यादव, पलक मालवीय, अज्जू आदि छात्र-छात्राओं ने अपने फीडबैक प्रस्तुत किए। अतिथियों ने प्रमाण पत्र वितरित किए। संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ संतोष अहिरवार ने,आभार प्रदर्शन डॉ मनीष कुमार चौरे ने किया।