---Advertisement---
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अंतर्राज्यीय सिगरेट चोर गिरोह गिरफ्तार, लाखों की सिगरेट व घटना में प्रयुक्त कार जब्त

By
On:
Follow Us

इटारसी। सिटी पुलिस (City Police) ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह (Interstate Thieves Gang) के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब एक लाख रुपए की कीमत की सिगरेट (Cigarettes) और एक कार जब्त की है। इटारसी ( Itarsi) में रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सामने एक होटल के नीचे दुकान में एक पान-मसाला दुकान से 1 अगस्त को इन लोगों ने सिगरेट की चोरी की थी।

इंद्रजीत सिंह राजपाल (Inderjit Singh Rajpal) निवासी इटारसी ने थाना इटारसी (Police Station Itarsi) में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 जुलाई व 01 अगस्त 2024 की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात आरोपियों ने उनकी दुकान की शटर का कुंडा तोडक़र दुकान में रखी 4 लाख रुपये कीमती सिगरेट व लगभग 38 हजार रुपये के चिल्कर चोरी कर ले गए हंै। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया था। थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुन्देला (Police Station Incharge Itarsi Gaurav Singh Bundela) ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Narmadapuram Dr. Gurkaran Singh) ने तत्काल कार्यवाही करने व मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी व चोरी के माल की जब्ती के लिए निर्देश दिए थे।

135 सीसीटीवी कैमरे खंगाले

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र (Ashutosh Mishra), एसडीओपी इटारसी महेंद्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इटारसी ने टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही करते घटना स्थल के आसपास तथा घटना से जुड़े सभी मार्गों के लगभग 135 सीसीटीवी कैमरे का परीक्षण कर, शहर व प्रदेश के संभावित टोल नाका से जानकारी जुटाई गई। इसके अलावा राज्य की सीमाओं से लगे हुए सभी राज्यों के पुलिस विभाग से पूर्व में सिगरेट चोरी की वारदात में पकड़े गए आरोपियों की आपराधिक जानकारी, तथा उनकी वर्तमान स्थिति व उपस्थिति के संबन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही अन्य तकनीकी सहयोग प्राप्त करने पर मिली जानकारी के बाद घटना में संदेहियों को गिरफ्तार किया

गिरफ्तार आरोपियों के ठिकाने

महेंद्र कुमार पिता थाना राम मेघवाल, बृजेश उर्फ जैन साहब पिता भंवरलाल गुर्जर, हप्पूराम उर्फ मनीष पिता प्रकाशराम राजपुरोहित, जीतेन्द्र उर्फ जित्तू पिता हरिशंकर पालीवाल को चिन्हित किया गया था। मामले के खुलासे के लिए लगाइ टीम को जानकारी मिली कि चारों संदेही राजस्थान के रहने वाले हैं तथा उनमें से दो मुंबई के ठाणे जिला अंतर्गत धाना काशिगांव क्षेत्र में रह रहे हैं और तीसरा सूरत गुजरात में तथा चौधा वापी जिला वलसाड़ गुजरात में रहता है। चारों कार से जाकर अलग अलग राज्यों में सिगरेट की चोरी करते हैं।

सात दिन की निगरानी

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम के द्वारा संदेहियों का पीछा करते हुए लगातार 7 दिन मुंबई, पुणे, अंधेरी, मीरा रोड क्षेत्र में संबधित थाने के स्टाफ के साथ मिलकर लगातार तलाश करने पर 2 संदेही मनीष उर्फ हप्पुराम तथा बृजेश उर्फ जैनसाहब को थाना सिंहगढ़ क्षेत्र से तथा महेन्द्र, को मुंबई के मीरा रोड जिला ठाणे से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो तीनों ने अपने साथी जीतेन्द्र उर्फ जिसू पालीवाल के साथ महेंद्र कुमार मेघवाल की होंडा सिविक कार से इटारसी आकर मनीष द्वारा पूर्व से देखी गई ‘सरदार ट्रेडर्स’ में सिगरेट की चोरी करके ले जाकर मुंबई के अपने फ्लेट में रखना बताया। जिसके बाद तीनों आरोपियों से लगभग 1.10 हजार रुपये कीमती सिगरेट व महेंद्र की घटना में प्रयुक्त होंडा सिविक कार जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से आरोपी मनीष व बृजेश को जेल भेजा तथा आरोपी महेंद्र का पुलिस रिमांड लेकर चौथे आरोपी जीतेन्द्र पालीवाल की तलाश कर जीतेन्द्र को वापी जिला वलसाड गुजरात से अभिरक्षा में लिया तथा जीतेन्द्र से लगभग 1 लाख रुपये की सिगरेट जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।

अंतर्राज्यीय गिरोह है

आरोपीगण के विरुद्ध महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में चोरी, लूट के कई अपराध पंजीबद्ध है, तथा वर्तमान में भी कुछ थाना में आरोपी वाच्छित है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सूचित किया जा रहा है। प्रकरण के चोरी के शेष माल की जभी के लिए प्रयास किये जा रहे है। आरोपियों से सिगरेट के पैकेट कीमती करीब 2 लाख 10 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त होंडा सिविक कार एम1105 एजे 0541 कीमती 7 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त लोहे का एक लीवर, कुल मसरुका कीमती करीब 09 लाख 10 हजार रुपए का जब्त किया।

गिरफ्तार आरोपी

महेन्द्र पिता थानाराम मेघवाल निवासी होली चौक, तखतगढ़, जिला पाली राजस्थान, बृजेश उर्फ जैनसाहब पिता भवरलालजी गुर्जर उम्र 48 साल निवासी पुरोहितो की गली ग्राम नानाचेड़ा, धाना नाना जिला पाली राजस्थान हाल मुकाम 709 डी-2 फेस-2 अपना घर थाना कासीगांव जिला ठाणे महाराष्ट्र, हप्पूराम मनीष पिता प्रकाशराम राजपुरोहित उम्र 23 साल नि. जाखल थाना सांचोर, जि. जालोर राजस्थान, अन्य पता- 138, नवानगर, थाना डिंडोली, जि0 सूरत गुजरात: वर्तमान-709 डी-2 फेस-2 अपनापर थाना काशीगांव जिला ठाणे महाराष्ट्र, जीतेन्द्र उर्फ जित्तू पिता हरिशंकर पालीवाल उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम सेवाडी भाना बाली जिला पाली राजस्थान, वर्तमान-104, सनराइज सोसायटी, छरवाल रोड छिरी, थाना डूंगरा वापी, जिला बलसाड गुजरात।

महत्वपूर्ण भूमिका

निरीक्षक गौरव सिंह बुन्देला, एसआई भाउराव गणेशे, एएसआई संजय रघुवंशी, हेड कांस्टेबल शेख अबरार, आरक्षक आकाश बारस्कर, राहुल उपड़े, गजेन्द्र हडीरे, जितेन्द्र नरवरे, अविनाशी हारोडे, जीतेन्द्र शेशकर, प्रजलाल नरें, गुलशन एवं सायबर सेल से आरक्षक अभिषेक नरवरिया, संदीप यदुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सहयोगी भूमिका में उप निरीक्षक प्रमोद पाटिल, आरक्षक शंकर धाना मीरा रोड, 50 आरक्षक राहुल थाना काशिगांव जिला ठाण महाराष्ट्र, राहुल कोकाटे, प्रशांत बाटे थाना सिंहगढ़ जिला पुणे महाराष्ट्र, एएसआई अल्ला रक्खा, प्रधान आरक्षक शैलेश प्रजापति थाना डूंगरा जिला बलसाड गुजरात, सायबर सेल से आरक्षक आदित्य सिंह रघुवंशी जिला छिंदवाड़ा, दीपेश पटेल जिला हरीबा रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.