तैलिक साहू समाज का परिचय सम्मेलन 22 दिसंबर को भोपाल में

Post by: Rohit Nage

Introduction conference of Tailik Sahu Samaj on 22nd December in Bhopal.
  • – पुनर्विवाह और दिव्यांग के नि:शुल्क एवं अन्य के सशुल्क बायोडाटा होंगे प्रकाशित

इटारसी। तैलिक साहू समाज का सबसे बड़ा राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 22 दिसंबर को भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के मुख्य सलाहकार रमेश के साहू एडवोकेट ने दी। श्री साहू ने बताया कि परिचय सम्मेलन में जीवन साथी स्मारिका में विवाह योग्य युवक युवती के सशुल्क एवं दिव्यांग तथा पुनर्विवाह हेतु निशुल्क बायोडाटा का प्रकाशन किया जाएगा जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई है।

þà؁¿श्री साहू ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू, स्वागत समिति अध्यक्ष ओमबाबू साहू भोपाल एवं सहअध्यक्ष ओमप्रकाश साहू इंदौर एवं महासचिव रमेश साहू बैरसिया के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्यों का एक दिन पूर्व सिटी सेंटर रीगल टाऊन भोपाल में सम्मान समारोह होगा। परिचय सम्मेलन के मंच पर अपनी उपस्थिति के साथ परिचय देने वाले युवक युवतियों को आयोजन समिति द्वारा विशेष उपहार दिया जाएगा।

प्रदेश महिला उपाध्यक्ष सविता आर साहू ने निवेदन किया है की स्वजातीय बंधु स्मारिका में व्यवसायिक या पारिवारिक विज्ञापन देकर सहयोग कर सकते है। राजधानी भोपाल और रायसेन जिले के बाद.नर्मदापुरम जिले से सर्वाधिक स्वागत समिति सदस्य और विज्ञापन दाता के साथ बायोडेटा एकत्र करने का लक्ष्य कर्मा सखी संगम और जिला समिति द्वारा रखा गया है।

error: Content is protected !!