होशंगाबाद। नगर पालिका द्वारा नगर में अवैध नल(Invalid tap) कनेक्शनों(Connection) के खिलाफ युद्ध स्तर पर मुहिम चलाकर अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने की कार्यवाही की जा रही है। सीएमओ माधुरी शर्मा(CMO Madhuri Sharma) ने ऐसे उपभोक्ताओं से अपील की है, जिन्होंने अवैध नल कनेक्शन लगाए हैं, अपने अवैध नल कनेक्शनों को वैध कराएं अन्यथा नगर पालिका द्वारा अवैध नल कनेक्शनों को काटने की कार्यवाही की जाएगी। जल शाखा के प्रभारी योगेश सोनी ने कहा कि अवैध नल कनेक्शन धारी नगर पालिका कार्यालय की जल शाखा में आकर अपने अवैध नल कनेक्शनों को वैध करवाएं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अवैध नल कनेक्शन काटे जाएंगे

For Feedback - info[@]narmadanchal.com