बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

आरटीओ की बसों की जांच जारी, 12 चालानों से 20500 वसूले, 1 बस जब्त

नर्मदापुरम। रविवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) के नेतृत्व में परिवहन विभाग जांच दल द्वारा नर्मदापुरम (Narmadapuram) के विभिन्न मार्गों तथा पिपरिया (Pipariya) तहसील में बसों की सघन जांच की गई।

जांच में बसों के कागजात की पूर्ति के अलावा प्रेशर हॉर्न, केबिन अथवा आपातकालीन खिड़की पर सीट, मेडिकल बॉक्स, अग्निशमन, ड्राइवर की ड्रेस, वाहनों की स्थिति की जांच की गई जिसमे शिव शक्ति ट्रेवल्स की बस एमपी 05, पी 0209 की स्थिति संचालित होने न पाए जाने पर बस को जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा कराया।

इसी प्रकार लगभग 85 बसों की जांच करने पर 12 बसों में ओवरलोडिंग, चालक का वर्दी में न होना, प्रेशर हॉर्न पाए जाने पर कुल चालान 20500 वसूला गया। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि परिवहन जांच दल द्वारा नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में लगातार बसों की जांच ग्रामीण तथा शहरी मार्गों पर किया जाएगा, जब तक सभी बसों में आरटीओ द्वारा तय मानकों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक जांच दल द्वारा बसों पर चालानी तथा जब्ती की कार्यवाही जारी रहेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!