इटारसी। आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है, और इस दिन जिले के आदिवासी समाज के लोग इटारसी में एकत्र होकर इस दिन को एक पर्व के तौर पर मनाते हैं। इस वर्ष भी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए समाज के युवाओं की टीम जोरशोर से तैयारी में जुटी है और आदिवासी परिवारों को कार्यक्रम में आने के लिए न्यौता दिया जा रहा है। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को इटारसी में एक रैली निकाली जाएगी। इस दिन रैली में आदिवासी समाज के लोग एकजुट होकर सांस्कृतिक वेशभूषा में उत्सवी रंग में देखने को मिलेंगे। आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश सचिव आकाश कुशराम की पूरी टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। इस दिन उक रैली पुरानी इटारसी के कावड़ मोहल्ला से निकाली जाएगी जो ओवरब्रिज से होकर जयस्तंभ चौक सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। अभी युवाओं की टोली गांव-गांव जाकर समाज को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रही है।
विश्व आदिवासी दिवस के लिए दे रहे न्यौता

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
