मप्र स्थापना दिवस पर रविवार को फूड फेस्टिबल में नगर को किया आमंत्रित

Post by: Aakash Katare

इटारसी। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Foundation Day) के कार्यक्रमों में रविवार 6 नवम्बर को होने वाला फूड फेस्टिबल में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) ने नगर के खाद्य प्रेमियों को आमंत्रित किया है। फूड फेस्टिबल में नागरिकों के अलावा स्कूलों का स्टाफ, छात्र-छात्राएं भी अपने खानपान स्टॉल्स लगा सकते हैं।

ऐसा रहेगा फूड फेस्टिबल

6 नवम्बर रविवार को, सुबह 11 बजे से अटल पार्क में फूड फेस्टिबल का आयोजन होगा। यहां अलग-अलग ब्लॉक में खानपान स्टॉल्स के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत स्कूलों के सामूहिक नृत्य, मनोरंजक गेम्स के आयोजन भी होंगे।

फूड फेस्टिबल (food festival) में मध्यप्रदेश के पारंपरिक के विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल के अलावा अन्य व्यंजनों के स्टॉल भी लगाये जाएंगे। इसमें आमजन भी यदि वे लजीज व्यंजन बना सकते हैं, अपना स्टॉल लेकर शामिल हो सकते हैं। फूड आयटम्स घर से बनाकर भी लाया जा सकता है और स्टॉल्स पर भी बना सकते हैं। इस आयोजन में शहर की संस्थाएं, स्कूल और सामाजिक संस्थाएं भी भाग ले सकती हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!