न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में पीले चावल डालकर संसद मार्च के लिए आमंत्रित किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज युवा जागृति सप्ताह (Youth Awakening Week) के अंतिम दिन पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के पदाधिकारियों ने आईओडब्ल्यू (IOW), इंजीनियरिंग (Engineering) और इलेक्ट्रिकल विभाग (Electrical Department) में जाकर रेल कर्मचारियों को पीले चावल देकर दिल्ली मार्च में शामिल होने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान, युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, युवा मंडल अध्यक्ष तरुण शुक्ला, दीपक कुमार अभिमन्यु सिंह, पंकज गुप्ता, गोलू मैना, आकाश यादव, शरीफ खान, मुबारक अली, जवाहर राजपूत, भूषण कनौजिया, संदीप कुमार, इंजीनियरिंग शाखा के हीरामन, सरताज खान के साथ सभी युवा साथियों ने पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम आईओडब्ल्यू इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल विभाग इटारसी में मीटिंग ली। सभी युवा कर्मचारियों को पीले चावल देकर 10 अगस्त को संसद घेराव, संसद मार्च राम लीला मैदान में पहुंचने का अनुरोध किया।

संगठन सदस्यों ने कामरेड मुकेश गालव, टीके गौतम, फिलिप ओमेन, मनोज रैकवार, मनीष भगत को मजबूत बनाने लाल झंडे को मजबूत बनाने अपने परिवार को ओल्ड पेंशन स्कीम दिलाने, नई पेंशन स्कीम के खिलाफ नारेबाजी की एवं सभा को संबोधित किया। टीआरएस शेड न्यू यार्ड इटारसी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सुरेश धूरिया, सज्जन यादव, देवेंद्र कुमार, दीपा मेहरा, विद्या दास, आकाश यादव के नेतृत्व में ऐसी शेड के गेट पर युवा कर्मचारी को पीले चावल बांटे एवं आमंत्रित किया। यह जानकारी यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी द्वारा दी गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!