बुधवार, जून 26, 2024

LATEST NEWS

Train Info

बुधनी रेलवे माल गोदाम पर सीमेंट रेक के साथ इनवर्ड रेक मूवमेंट का हुआ शुभारंभ

  • एस एम एच ट्रेडिंग कारपोरेशन इटारसी की एक और सौगात

इटारसी। एसएमएच कारपोरेशन इटारसी द्वारा बुधनी मालगोदम पर सीमेंट रैक के साथ इनवर्ड रैक मूवमेंट की शुरूआत की है, इसके पूर्व भी एस एम एच कॉरपोरेशन द्वारा बागड़ा तबाह अन्य स्टेशनों पर इसकी शुरुआत की जा चुकी है। कारपोरेशन के डायरेक्टर अर्पित अग्रवाल ने बताया कि इससे रोजगार के नये अवसर तो मिलेंगे ही ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री का व्यापार भी बढ़ेगा।

श्री अग्रवाल ने बताया कि मूवमेंट की शुरुआत होने से खाद एवं अन्य सीमेंट कंपनियों के लिए भी अच्छे अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। पूर्व में भी एसएमएच ट्रेडिंग कारपोरेशन के डायरेक्टर अर्पित अग्रवाल ने बागरातवा एवं अन्य स्थानों पर भी ऐसे ही पहल कर रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराए हैं।

अर्पित अग्रवाल ने बताया की इनवर्ड रैक मूवमेंट से वेयरहाउस मालिकों को भी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर बुधनी रेलवे के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे। अर्पित अग्रवाल का कहना है की निकट भविष्य में यदि इटारसी माल गोदाम स्थांतरित होता है तो सीमेंट व खाद कंपनियों के लिए कार्य करने के लिए बुधनी पसींदीदा स्टेशन साबित हो सकता है।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!