---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

IRCTC के नियमों मे हुआ बदलाव, पैसा कट गया टिकट नहीं हुआ, जाने 2022…

By
Last updated:
Follow Us

IRCTC के नियमों में हुआ बदलाव जानें टिकट बुकिंग पर क्‍या असर पड़ेगा, पैसा कट गया टिकट नहीं हुआ तो क्‍या करें,  आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म, आईआरटीसी के आप क्‍या क्‍या कर सकते हैं। सम्‍पूर्ण जानकारी…

आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म (IRCTC Full Form)

IRCTC

आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म “Indian Railways Catering And Tourism Corporation” होता हैं। वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “इंडियन रेलवेज कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन” होता हैं। आईआरसीटीसी को हिंदी भाषा में “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” के नाम से जाना जाता हैं।

IRCTC एंकाउट क्या हैं? (What Are IRCTC Accounts)

IRCTC

ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने की सुविधा का उपयोग करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर IRCTC Account होना ज़रुरी हैं। IRCTC एक फ्री सर्विस ऐप हैंं। जिस पर एंकाउट बनाने का कोई चार्ज नहीं लगता हैं। टिकट के साथ-साथ यह आपको किसी भी ट्रेन स्थिति पता करने, कितनी सीट खाली हैं या नहीं तथा ट्रेन के रनिंग स्टेटस के बारे में भी जानकारी प्रदान करता हैं। IRCTC की सभी सेवाएं निःशुल्क हैं। जब आप इसके द्वारा टिकट बुक करते हैं। तो आपसे कोई अन्‍य चार्ज नहीं लिया जाता हैं।

क्‍या हैं रेल्‍वे का नया नियम (What Are The New Rules of Railway)

IRCTC

ट्रेन की टिकट बुक कराना बड़ा ही मुश्किल काम होता हैं। चाहे ऑनलाइन कराना हो या ऑफलाइन। पर आईआरसीटीसी की मदद से आप घर बैठें आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। अधिकतर लोग ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी का ही इस्तेमाल करते हैं। आप भी आईआरसीटीसी का इस्तेमाल करते हैं। तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हैं।

आईआरसीटीसी ने नियम में बड़ा बदलाव किया हैंं। अब आप आईआरसीटीसी से 12 टिकट बुक कर सकते हैं। और यदि आपके आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करते हैं तो आप एक महीने में 24 टिकट बुक कर सकते हैं।

पहले क्या नियम थे (What Were The Rules Before)

IRCTC

पहले आईआरसीटीसी बिना आधार कार्ड लिंक एकाउंट से एक महीने में 6 टिकट बुक कर सकते थे और आधार कार्ड लिंक होने पर अधिकतम 12 टिकट बुक कर सकते थे।

आईआरसीटीसी एकाउंट से आधार लिंक कैसे करें (How To Link Aadhar With IRCTC Account)

IRCTC

 आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाएं।

  • यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • अब My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आधार केवायसी पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर अपना आधार नंबर डालें और ओटीपी भेजें पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज करें और वैरिफिकेशन करें।
  • आधार से संबंधित सभी जानकारी देखने के बाद नीचे लिखे Verify पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा कि केवायसी डिटेल को सफलतापूर्वक अपडेट कर लिया गया हैं।
  • केवाईसी होने के बाद आप आसानी से एक महीने में 24 टिकट को बुक कर सकतें हैं।

IRCTC से टिकट बुक करते समय कट गया पैसा लेकिन टिकट बुक नहीं हुआ जनिए अब क्या करना है? (Money Deducted While Booking Ticket From IRCTC But Ticket Not Booked, Know What To Do Now)

ऐसा क्‍यों होता हैं? (Why Does This Happen)

IRCTC

आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करते अक्‍सर ऐसा होता हैं। कि बैंक अकाउंट से पैसे कट जाता हैं। और टिकट बुक नहीं होता हैं। इसका कारण हैं कि बेवसाइट पर हर सेकेंड हजारों लोग टिकट बुक कर रहे होते हैं।  जिससे वेबसाइट पर लोड ज्यादा होने के कारण कई बार टिकट बुकिंग करते वक्त टिकट तो बुक नहीं होता हैं। लेकिन अकाउंट से पैसे कट जाता हैं। ऐसा अधिकतर तब होता हैं जब कोई यात्री बुकिंग के समय बर्थ का सिलेक्शन करता हैं। लेकिन बर्थ मौजूद न होने के कारण टिकट बुक नहीं हो पाता हैं।

पैसा कट गया तो क्‍या करें? (What To Do If Money Is Cut)

IRCTC

यदि आपका पैसा कट गया और टिकट बुक नही हुआ तो घबराए नहीं ऐसे में यूजर का पैसा उसके जिस बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड या वॉलेट जहां से भी कटा होता हैं। वह उसी एकाउंट में वापस आ जाता है। बस 2-3 वर्किंग डे का समय लगता हैं। यह पैसा यूजर के बैंक अकाउंट में अपने आप वापस आता जाता हैं। इसके लिए यूजर को कुछ नहीं करना होता हैं।

IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करने के फायदे (Benefits of Booking Tickets Online From IRCTC)

IRCTC
  • IRCTC से टिकट बुक करने का सबसे बड़ा फायदा ये हैं। कि इससे आपका समय बचता हैं और ऑफलाइन टिकट बुक करने की समस्याओं से छुटकारा मिलता हैं।
  • कुछ मिनटों में टिकट बुक कर सकते हैं।
  • किसी भी वक़्त और कहीं से भी कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन माध्यम जैसे- फोन पे, गूगल पे, नेट बैकिंग आदि से पेमेंट कर सकते हैं।

गूगल पे से अब पेमेंंट करना हुआ और भी आसान जाने इस नये फीचर के बारे में यह भी देखेंं

आईआरटीसी के आप क्‍या क्‍या कर सकते हैं? (What Can You Do With IRCTC)

IRCTC
  • ट्रेन से संबंधित सेवाएं जैसे- ट्रेन टिकट बुकिंग, विदेशी यात्रियों के लिए बुकिंग की सुविधा, ग्रुप बुकिंग, कैंसिल टिकट, पीएनआर स्टेटस, ट्रेन शेड्यूल, ट्रेन स्टेटस आदि।
  • छुट्टियां पर प्रदान की जाने वाली सेवाएं जैसे- विशेष ट्रेनें, पैकेज (टूर पैकेज, एयर पैकेज, अंतर्राष्ट्रीय पैकेज) आदि कार्यों को संभालने का काम करता हैं।
  • यात्रियों के ठहरने से संबंधित सेवाएं जैसे- आईआरसीटीसी होटल, रिटायरिंग रूम, लाउंज आदि।
  • इनके अतिरिक्त आईआरसीटीसी फ्लाइट टिकट बुकिंग, ई-कैटरिंग आदि काम भी करता हैं।

 

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.