- – विधायक श्री डॉ.शर्मा ने लोकहित में विधान सभा में उठाया सड़कों का विषय
इटारसी। विधायक श्री डॉ.सीतासरन शर्मा ने विधान सभा में नियम 267-क के अधीन क्षेत्र में खराब गुणवत्ता और मंथर गति से बनाई सड़कों का विषय उठाया। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम् जिले के होशंगाबाद विधान सभा क्षेत्र में आने वाली पांजरा से रैसलपुर, रैसलपुर से निटाया, बरंडुआ-रंढ़ाल, डोंगरवाड़ा-हासलपुर सड़क का निर्माण कार्य अत्यन्त खराब गुणवत्ता एवं प्रकृति का किये जाने से निर्माण के कुछ ही समय बाद वह खराब हो गई है।
करोड़ों रुपये की लागत से बनी उक्त सड़कों के खराब गुणवत्ता के बनाये जाने के कारण उक्त सड़कें अनेक स्थानों पर आवागमन के योग्य नहीं हैं, शिकायत के बाद भी उक्त सड़कों की जांच नहीं की जा रही है। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि निर्माणाधीन मालाखेड़ी-रायपुर एवं रैसलपुर मार्ग का कार्य मंथरगति से चल रहा है, जिसके कारण उक्त मार्ग निर्धारित समयावधि में पूरा नहीं हो सकेंग। विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों की खराब गुणवत्ता एवं मंथर गति से बनाई जाने वाली सड़कों पर अधिकारियों का निरीक्षण न होने के कारण शासकीय धन का अपव्यय हो रहा है।