इटारसी। मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव के आसार है। कल शुक्रवार से फिर मानसून के सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग (weather department) ने जताई है। मौसम विभाग (weather department) ने आज 18 अगस्त को अपनी दैनिक मौसम रिपोर्ट में नर्मदापुरम सहित प्रदेश के शहडोल, रीवा, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, चम्बल, ग्वालियर एवं सागर संभाग के जिलों में आने वाले 24 घंटों में कहीं कहीं बारिश अथवा गरज चमक के साथ बौछारों वाले मौसम की संभावना जताई है।
इसके इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटों की रिपोर्ट में मौसम विभाग (weather department) ने बताया कि उज्जैन, भोपाल, इंदौर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर , नर्मदापुरम, ग्वालियर और चम्बल संभाग में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई।