BREAK NEWS

इटारसी को महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मिला स्पार्क अवार्ड

इटारसी को महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मिला स्पार्क अवार्ड

  • नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और सीएमओ रितु मेहरा ने प्राप्त किया अवार्ड

इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) को गरीब महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में सराहनीय कार्य के लिए नई दिल्ली ( New Delhi) में सम्मानित किया। इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) और सीएमओ रितु मेहरा (CMO Ritu Mehra) व टीम को केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू (Tokhan Sahu) ने आज नई दिल्ली में सम्मानित किया।

इटारसी को डे एनयूएलएम योजना के अंतर्गत सिस्टमैटिक प्रोग्रेसिव एनालिटिकल रियल टाइम रैंकिंग अवार्ड (स्पार्क) के तहत सम्मानित किया गया। इटारसी ने देशभर में तृतीय स्थान हासिल किया है। यह स्थान देशभर की 50 हजार से 1 लाख जनसंख्या वाली सर्वश्रेष्ठ नगरपालिका परिषद के वर्ग में मिला है।

केंद्र सरकार की दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। नगर पालिका ने गरीब महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाकर स्वसहायता समूह बनवाए और उन्हें स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए लोन बांटे। इसी का नतीजा है देश की सर्वे एजेंसी ने नपा के काम को देखा और देशभर में तृतीय स्थान नगरपालिका को मिला है।

इटारसी से अवार्ड प्राप्त करने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा, नर्मदापुरम के डे एनयूएलएम प्रभारी भगवान सिंह राजपूत दिल्ली पहुंचे थे। इटारसी में योजना प्रभारी सहायक परियोजना अधिकारी राजेंद्र शर्मा, सामुदायिक संगठक सुश्री ज्योत्सना चौहान, सुश्री दीपिका सिलावट नगर पालिका इटारसी ने बताया कि स्व सहायता समूह को पैसा पोर्टल से ऑनलाइन आवर्ती निधि राशि कुल 277 समूह को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की गई राशि 27 लाख 70 हजार रुपये है।

इस कारण मिला इटारसी को अवार्ड-

  • कुल स्व सहायता समूह का गठन – 451
  • कुल महिला सदस्य जोड़े- 4510
  • कुल 277 स्व सहायता समूह के आवर्ती निधि प्रदान हुई – प्रति समूह 10000
  • 182 स्व सहायता समूह को बैंक ऋण बैंक लिंकेज: कुल राशि 3 करोड़ 27लाख 68 हजार 882 प्रदान की
  • कुल एएलएफ का गठन – 19
  • एएलएफ को आवर्ती निधि प्रदाय- प्रति एएलएफ राशि 50000 कुल दी गई, कुल राशि 9 लाख 50 हजार रुपये दिए गए
  • कुल सीएलएफ गठन 1- पहल सामाजिक संस्था
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!