इटारसी। इटारसी में हो रहे रैपिड एंटीजन टेस्ट(Rapid antigen test) में आज 4 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 97 लोगों के सेंपल लिये गये हैं। प्रशासन ने होम आइसोलेशन(Home isolation) की व्यवस्था बंद कर दी है और अब पॉजिटिव लोगों को सीधे पवारखेड़ा भेजकर उपचार दिया जा रहा है।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एके शिवानी(Dr. AK Shivani) ने बताया कि आज 4 सेंपल पॉजिटिव रहे हैं। 97 सेंपल लिये गये हैं। अस्पताल में लगातार हो रहे सेंपल और जांच के कारण यहां किट भी खत्म हो गयी हैं, और भोपाल से किसी प्रकार के सेंपल भेजने की मनाही होने के बाद व्यवस्था गड़बड़ाने की आशंका थी। डॉ. शिवानी ने बताया कि हर रोज होशंगाबाद से किट भेजी जा रही है। आज आयी किट से आज काम हो गया, अब कल फिर किट आएंगी तो कल सेंपल और जांच होगी। उन्होंने बताया कि इटारसी कोविड केयर सेंटर में अभी 21 लोग भर्ती हैं, अब पॉजिटिव आने पर पवारखेड़ा भेजा जा रहा है, क्योंकि होम आईसोलेशन प्रशासन ने बंद कर दिया है। दरअसल, होम आईसोलेट किये गये लोग नियमों का पालन नहीं करके बाहर घूमते रहते हैं, ऐसी खबरों के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।