इस वर्ष 130 शिक्षकों का सम्मान करेगी नगरपालिका इटारसी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Itarsi Municipality will honor 130 teachers this year
  • शासकीय स्कूलों-कॉलेज, प्राइवेट स्कूल, कोचिंग और आईटीआई के शिक्षकों का भी होगा सम्मान

इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) द्वारा 05 सितंबर शिक्षक दिवस पर होने वाले शिक्षक दिवस समारोह के संबंध में शिक्षक कल्याण संगठन (Teacher Welfare Organization,) के सदस्यों के साथ नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) की बैठक हुई। नगरपालिका अध्यक्ष कार्यालय में हुई बैठक में शिक्षक दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तय हुई।

इस वर्ष सम्मान समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने सभी की सहमति से थोड़ा बदलाव किया है। अभी तक नगरपालिका शासकीय स्कूल व कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का सम्मान करती थी। इस वर्ष से इसमें प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व आईटीआई को भी शामिल किया गया है।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि यह तय हुआ है कि एक संस्था से एक शिक्षक का सम्मान किया जाएगा। इस तरह लगभग इस वर्ष 130 के करीब शिक्षक सम्मानित करने का लक्ष्य नगरपालिका परिषद इटारसी ने रखा है। बैठक में शिक्षक कल्याण संगठन, जिला नर्मदापुरम के राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey), रामचरण नामदेव (Ramcharan Namdev), सुरेश कुमार चिमानिया (Suresh Kumar Chimania,), सत्येंद्र तिवारी (Satyendra Tiwari), राजेंद्र दुबे (Rajendra Dubey), सीके शर्मा (CK Sharma), ओपी पटेल (OP Patel), एसआर पटेल (SR Patel) कैलाश कुशवाहा (Kailash Kushwaha,), मनोहर गुजरे (Manohar Gujre), आंदन दिवान (Andan Diwan), अखिलेश दुबे ( Akhilesh Dubey), आनंद दुबे (Anand Dubey) व अन्य मौजूद थे।

नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, कोचिंग संचालकों से भी चर्चा करते हुए उनके संस्थानों ने शिक्षकों के नाम मांगे हैं।

नीम व तुलसी के पौधे भी देंगे उपहार में

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुडक़र शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को सम्मान पत्र के साथ ही एक नीम या तुलसी का पौधा भी दिया जाएगा और उनसे आग्रह किया जाएगा कि वे इस पेड़ को सुरक्षित रखकर बड़ा करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!