कुछ ट्रेनें चलेंगी परिवर्तित मार्ग से, कुछ निरस्त

कुछ ट्रेनें चलेंगी परिवर्तित मार्ग से, कुछ निरस्त

इटारसी/भोपाल। पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway), जबलपुर मंडल (Jabalpur Division) के कटनी-बीना-कटनी रेल खंड (Katni-Bina-Katni Rail Section) पर सुमरेरी-जरुआखेड़ा स्टेशनों के मध्य किलो मीटर संख्या 1006/11-13 पर स्थित समपार संख्या-10 के पास एलएचएस (सीमित ऊंचाई सब वे) का निर्माण कार्य किये जाने के कारण मेगा पॉवर (Mega Power) एवं ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया है। ब्लॉक के दौरान इस खंड से गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त तथा कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त होने वाली गाडिय़ां

23 फरवरी को गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 24 फरवरी 2022 को गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 06621 बीना-कटनी मेमू ट्रेन, 06622 कटनी-बीना मेमू ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित गाडिय़ां

23 फरवरी 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर, गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर, गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदराम नगर होकर गन्तव्य के लिए चलाई जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!