इटारसी। केसला थाना (Kesla Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मांदीखोह (Village Mandikhoh) में आज नागपुर (Nagpur), सारणी (Sarani) एवं अन्य स्थान से आए ईसाई धर्म प्रचारक एक घर पर आदिवासी (Adivasi) समाज के लोगों को एकत्र कर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने हेतु प्रेरित कर रहे थे, साथ ही ईसाई धर्म को हिंदू धर्म से श्रेष्ठ बताकर धार्मिक विद्वेष फैलाने का कार्य कर रहे थे।सूचना मिलने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के मंडल अध्यक्ष एवं मोरपानी (Morpani) क्षेत्र से जनपद सदस्य सुनील बाबा ठाकुर अपने साथी युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी विष्णु सिरोरिया एवं साथियों सहित उक्त स्थान पर पहुंचे और संपूर्ण घटनाक्रम देखकर केसला थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया।
उल्लेखनीय है कि सुनील बाबा ठाकुर पूर्व में जनपद सदस्य रहते हुए केसला विकासखंड में चल रहे तथाकथित धर्मांतरण के विरुद्ध कई बार कार्यवाही करने की मांग उठा चुके हैं। कुछ दिनों पूर्व भी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित एवं जिला मंत्री उमेश पटेल ने जिला भाजपा प्रभारी राकेश सिंह जादौन एवं भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल की उपस्थिति में नर्मदापुरम (Narmadapuram District) जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से मिलकर केसला विकासखंड में हो रहे तथाकथित धर्मांतरण (Conversion) के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की थी। युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुनील बाबा ठाकुर के नेतृत्व में तत्परता से कार्यवाही करते हुए धर्मांतरण में लिप्त इन तथाकथित धार्मिक प्रचारकों के विरुद्ध केसला थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई। इस अवसर पर सुनील बाबा ठाकुर के साथ विष्णु सिरोलिया, महेश ठाकुर, निलेश ठाकुर, भाजपा मंडल महामंत्री अजय बाजपाई, मंडल कोषाध्यक्ष सुनील राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अपडेट : केसला में धर्मांतरण के विरुद्ध पहली बड़ी कार्रवाई


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com